Friday, June 3, 2011

सुकून आता जाएगा - अजित गुप्‍ता


वर्तमान में हम सब प्रेम के लिए तरस उठते हैं, सारे सुख-सुविधाएं एक तरफ हो जाती हैं और प्रेम का पलड़ा दूसरी तरफ हमें बौना सिद्ध करने पर तुला रहता है। कुछ दिन पूर्व एक आलेख लिखा था, आज उसका स्‍मरण हो आया। कारण भी था कि कुछ पोस्‍ट ऐसी पढ़ी जिसमें उहापोह था, शायद मेरे मन में भी था, इसलिए वे पोस्‍टे मन को छू गयी और सोच में डाल गयी कि क्‍यों इंसान सब कुछ पाने के बाद भी प्रेम से वंचित क्‍यों रह जाता है? इस वंचना से बचने का भी कोई उपाय है क्‍या? अधिक भूमिका नहीं बांधते हुए सीधे ही आलेख पढ़ा देती हूँ।
सुकून आता जाएगा

      कई दिनों से मन में एक उद्वेग उथल पुथल मचा रहा है, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या है? तभी डॉक्टर पति के पास एक बीमार आया, उसे फूड पोइजनिंग हो गयी थी और वह लगातार उल्टियां कर रहा था। मुझे मेरी उथल पुथल भी समझ आ गयी। दिन रात मनुष्यता को समाप्त करने वाला जहर हम पीते हैं, शरीर और मन थोड़ा तो पचा लेता है लेकिन मात्रा अधिक होने पर फूड पोइजनिंग की तरह ही बाहर आने को बेचैन हो जाता है। मन से निकलने को बेचैन हो जाता है यह जहर। कुछ लोग गुस्सा करके इसे बाहर निकालते हैं, कुछ लोग झूठी हँसी हँसकर बाहर निकालने का प्रयास करते हैं और हम स्याही से खिलवाड़ करने वाले लोग स्याही को बिखेर कर अपनी उथल-पुथल को शान्त करते हैं। बच्चा जब अपने शब्द ढूंढ नहीं पाता तब वह स्याही की दवात ही उंडेल देता है। शब्द भी पेड़ों से झरे फूलों की तरह होते हैं, वे झरते हैं और सिमट कर एक कोने में एकत्र हो जाते हैं। अच्छा मकान मालिक उन्हें झोली में भरता है और अपने घर में सजा लेता है। लेखक भी शब्दों को अपनी स्याही के सहारे पुस्तकों में सजा देता है। जैसे ही कमरे में फूलों का गुलदस्ता सजा दिया जाता है स्वतः ही वातावरण सुगंधित हो जाता है। वहाँ फैली घुटन, सीलन झट से बाहर भाग जाती है। ऐसे ही जब हम शब्दों को मन में सजाते हैं उन्हें कोरे पन्नों में उतारते हैं तब मन की घुटन और ऊब पता नहीं कहां तिरोहित हो जाती हैं। जीवन फिर खिल उठता है।
      आज एक कसक फिर उभर आयी। बचपन से ही मेरे पीछे पड़ी है, कभी भी छलांग लगाकर मेरे वजूद पर हावी हो जाती है। मैं नियति का देय मानकर सब कुछ स्वीकार कर चुकी हूँ लेकिन फिर भी यह कसक मेरे अंदर अमीबा की तरह अपनी जड़े जमाए बैठी है। जैसे ही अनुकूल वातावरण मिलता है यह भी अमीबा की तरह वापस सक्रिय हो जाती है। आदमी सपनों के सहारे जिंदगी निकाल देता है। बचपन में जब नन्हें हाथ प्रेमिल स्पर्श को ढूंढते थे तब एक सपना जन्म लेता था। हम बड़े होंगे अपनी दुनिया खुद बसाएंगे और फिर प्रेम नाम की ऑॅक्सीजन का हम निर्यात करेंगे। जिससे कोई भी रिश्ते में उत्पन्न हो रही कार्बन-डाय-आक्साइड का शिकार ना हो जाए। लेकिन यह कारखाना लगाना इतना आसान नहीं रहा। हवा इतनी दूषित हो चली थी कि आक्सीजन का निर्यात तो दूर स्वयं के लिए भी कम पड़ती थी। जैसे तैसे करके काम चलाते रहे। बच्चे बड़े होने लगे, तब फिर सपना देख लिया। सपने में देखने लगे कि अब तो प्राण वायु का पेड़ बड़ा होगा और हमें भरपूर वायु मिलेंगी। लेकिन क्या? हमने पेड़ बोना चाहा लेकिन बच्चे पंछी बन गए। वे हमारे पेड़ से उड़कर बर्फ की धवल चोटी पर बैठ गए। जहाँ उष्मा नहीं थी, थी केवल ठण्डक। हम फिर आक्सीजन के अभाव में तड़फड़ाने लगे। अब तो सपने भी साथ छोड़ने को आमादा हो गए। वे बोले कि तुम जिंदगी भर हमारा सहारा लेते रहे, तुमने सच करके कुछ भी नहीं दिखाया। हम भला तुम्हारा साथ कब तक देंगे? और एक दिन उन्होंने बहुत ही रुक्षता के साथ हम से कह दिया कि नहीं अब नहीं होगा, बाबा हमारा पीछा छोड़ो।
      हमने भी जिद ठान ली कि देखें सपने कैसे नहीं आते? लेकिन सपनों ने नींद से दोस्ती कर ली। वे बोले सपने तभी देखोंगे ना, जब नींद आएगी? हम नींद को भी अपने साथ ले जाते हैं। हम फिर भी हताश नहीं हुए। हमने कहा कि कोई बात नहीं हम खुली आँखों से सपना देखेंगे। लेकिन इतना सुनते ही सपने फिर हँस दिए, वे बोले कि दिन में जब भी खुली आँखों से सपना देखने की कोशिश करोगे तो नींद झपकी बनकर उसे तोड़ देगी। अब तुम उस संन्यासी की तरह हो जिस का तप भंग करने के लिए अप्सरा जरूर आएगी। अतः भूल जाओ सपने और कठोर धरातल पर जीना सीखो। यहाँ रिश्तों में जहरीली हवा ज्यादा है और प्रेम की ताजगी से भरी प्राण वायु कम है। तुम ने जिस प्राण वायु का कारखाना लगाना चाहा था वह भी तुम्हारे लिए नहीं रहा। तुम्हें तो उसी जद्दो-जहेद में अपनी जिंदगी निकालनी है। यदि हिम्मत को बटोर सको तो फिर जुट जाओ। लेकिन इस बार ध्यान रखना कि सपनों की दुनिया बसाने का अब समय नहीं है, जो भी करना है ठोस धरातल पर खुली आँखों के सहारे करना है। रोज ही पीना है जहर और जब भी आत्मसात ना हो तब शब्दों के सहारे उन्हें उलट देना है। तुम्हारी बगियां की प्राण वायु शायद तुम्हारें लिए ना हो लेकिन उठो और खोजों शायद कहीं किसी की बगियां में थोड़ी प्राण वायु तुम्हारे लिए हो। विवेकानन्द की तरह हिम्मत मत हारो, जब तक प्रयत्न करते रहो जब तक कि मंजिल ना मिल जाए। बस शब्दों की निर्झरनी को बहाते रहो और अपने आप सुकून आता जाएगा, आता जाएगा बस आता जाएगा।

49 comments:

दीपक बाबा said...

ajit ji, parnaam,

aaj to man kee ganthe kholne kee koshish kee hai - or wo puri bhi hui hain....

badiya laga.

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

रोज ही पीना है जहर और जब भी आत्मसात ना हो तब शब्दों के सहारे उन्हें उलट देना है। तुम्हारी बगियां की प्राण वायु शायद तुम्हारें लिए ना हो लेकिन उठो और खोजों शायद कहीं किसी की बगियां में थोड़ी प्राण वायु तुम्हारे लिए हो।

आज तो आपने मेरे मन की बात कह दी ...इतनी खूबसूरती से मैं नहीं बयान कर सकती थी ... बहुत सूक्ष्म विवेचन

डॉ. मोनिका शर्मा said...

उठो और खोजों शायद कहीं किसी की बगियां में थोड़ी प्राण वायु तुम्हारे लिए हो। विवेकानन्द की तरह हिम्मत मत हारो, जब तक प्रयत्न करते रहो जब तक कि मंजिल ना मिल जाए। बस शब्दों की निर्झरनी को बहाते रहो और अपने आप सुकून आता जाएगा, आता जाएगा बस आता जाएगा।
कितनी सुंदर बात ........ सच है यह खोज जारी रहे ...

राज भाटिय़ा said...

आप ने बहुत सुंदर बाते लिखी इस लेख मे, बहुत अच्छी लगी, धन्यवाद

डॉ० डंडा लखनवी said...

आपकी हर प्रस्तुति जानदार और शानदार होती है। इस अनूठेपन को बनाए रखने के लिए आभार....।
=============================
इन्हें कारखाना कहें, अथवा लघु उद्योग।
प्राण-वायु के जनक ये, अद्भुत इनके योग॥
=============================
सद्भावी-डॉ० डंडा लखनवी

SANDEEP PANWAR said...

कितनी सहजता से आपने, हमें ये सब समझाया है,

Rachana said...

उठो और खोजों शायद कहीं किसी की बगियां में थोड़ी प्राण वायु तुम्हारे लिए हो। विवेकानन्द की तरह हिम्मत मत हारो, जब तक प्रयत्न करते रहो जब तक कि मंजिल ना मिल जाए। बस शब्दों की निर्झरनी को बहाते रहो और अपने आप सुकून आता जाएगा, आता जाएगा बस आता जाएगा।
bahut sunder baat .itni sunder tarike se kahi ki shabd nahi byan karne ko
saader
rachana

Udan Tashtari said...

प्राण वायु के लिए सतत प्रयास करना होता है आज के वातावरण में...

उम्दा एवं सार्थक आलेख,

Unknown said...

तुम्हारी बगियां की प्राण वायु शायद तुम्हारें लिए ना हो लेकिन उठो और खोजों शायद कहीं किसी की बगियां में थोड़ी प्राण वायु तुम्हारे लिए हो

अन्दर पैठ कर विवेचन एक बढ़िया पोस्ट बधाई

Rahul Singh said...

सुकूनदेह, थोड़ी राहत देने वाली.

प्रतुल वशिष्ठ said...

सुकून आता जाएगा..

पोस्ट के शीर्षक में आने और जाने की क्रियाएँ एक साथ देखकर आज का सुकून स्तब्ध हो गया.

"बच्चा जब अपने शब्द ढूंढ नहीं पाता तब वह स्याही की दवात ही उंडेल देता है।"
......... कुछ ऐसा ही भाव मेरा भी बन गया है आपकी पोस्ट को पढ़कर.

मनोज कुमार said...

विचारोत्तेजक और मन को झकझोरने वाली पोस्ट।
• मानवीय मूल्यों के अवमूल्यन को समय के बदलाव के साथ वैज्ञानिक उपादानों का सहारा लेकर लिखी गई यह रचना मन को बहुत झकझोड़ती है।
बदल रहे समय का स्पष्ट प्रभाव प्रेम की अवधारणा पर देखने को मिलता है। एक ओर जहां नैतिकताओं और मर्यादाओं से लुकाछिपी है तो दूसरी ओर स्वच्छंदताओं के लिए नया संसार बनाने का प्रयास है।

Sunil Kumar said...

बच्चा जब अपने शब्द ढूंढ नहीं पाता तब वह स्याही की दवात ही उंडेल देता है।"
बहुत अच्छी लगी, धन्यवाद.....

Khushdeep Sehgal said...

रुला के गया सपना मेरा...

कभी गौर कीजिएगा कि आपके सपने कलर में होते हैं या ब्लैक-व्हाईट में...

जय हिंद...

Smart Indian - स्मार्ट इंडियन said...

आयेगा आने वाला ... आयेगा!

संजय कुमार चौरसिया said...

sach kaha aapne , agar insaan ke andar ki trashna khym ho jaye to fir insaan ke paas sab kuchh hoga, sabse bada sukh " SUKUN"

MERI NAYI POST PAR AAYEN

आज भी जीवित है दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी ! जरा ध्यान दीजिये .....>>> संजय कुमार


http://sanjaykuamr.blogspot.com/2011/06/blog-post.html#comments

मीनाक्षी said...

अजितदी...अब तक आपके जितने भी लेख पढ़े हैं उनमें दो लेख दिल पर उतर गए हैं उनमें से एक यह...पहला वह था जब आप सुबह की सैर के लिए निकली थी....
" क्‍यों इंसान सब कुछ पाने के बाद भी प्रेम से वंचित क्‍यों रह जाता है?"
अपने अनुभव से कहती हूँ कि प्रेम रूपी कस्तूरी को वह बाहर ढूँढने में जो लगा रहता है....

rashmi ravija said...

रोज ही पीना है जहर और जब भी आत्मसात ना हो तब शब्दों के सहारे उन्हें उलट देना है।

सही कहा है...उस जहर में अपने अंदर का प्रेम मिला रूप बदल कर उलट देना है...कहीं बाहर से तो प्रेम मिलने से रहा...कस्तूरी के मृग जैसा ही है...
बहुत कुछ सोचने को बाध्य करता है यह आलेख.

प्रवीण पाण्डेय said...

हर किसी को आवश्यकता है इसकी और हर किसी के पास है यह।

Unknown said...

अभिनव ग्रहणीय मंथन परोसा है आपने!!

सार्थक एवं विचारणीय!!

Maheshwari kaneri said...

उठो और खोजों शायद कहीं किसी की बगियां में थोड़ी प्राण वायु तुम्हारे लिए हो। विवेकानन्द की तरह हिम्मत मत हारो, जब तक प्रयत्न करते रहो जब तक कि मंजिल ना मिल जाए। बस शब्दों की निर्झरनी को बहाते रहो और अपने आप सुकून आता जाएगा, आता जाएगा बस आता जाएगा।
सार्थक प्रस्तुति बहुत ही सुन्दर…………..

ZEAL said...

बहुत गहन विश्लेष्णात्मक आलेख ! कहीं न कहीं किसी न किसी बगिया में ये मिल ही जाता है । बस चुनना आना चाहिए।

संजय @ मो सम कौन... said...

एक ही चीज को हम अलग अलग देखते हैं, फ़र्क नजरिये का है। आपका नजरिया सकारात्मक है और आपकी पोस्ट भी यही संदेश देती है।
आभार।

महेन्द्र श्रीवास्तव said...

बहुत ही बढिया। आपके लेख के विषय का क्या कहना

गिरधारी खंकरियाल said...

शब्द से सुसज्जित काव्यात्मक लेख आक्सीजन देता हुआ . किन्तु "विवेकानन्द की तरह हिम्मत मत हारो" पंक्ति थोडा कन्फ्यूज कर गयी.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

इसे आलेख कहें या संस्मरण!
लेकिन है बहुत सारगर्भित और सटीक!

डॉ टी एस दराल said...

शरीर के टोक्सिन व्यायाम से निकलते हैं , मन के अभिव्यक्ति से । दोनों ही स्थितियों में हल्कापन महसूस होता है । निकाल ही देना चाहिए जो तंग कर रह है ।

बड़े होने पर बच्चे भी एक रेयर कोमोडिटी बन जाते हैं ।

shikha varshney said...

खूबसूरत बात ख़ूबसूरती के साथ.बस आत्मसात करने की कोशिश है.

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

संयुक्त परिवार टूट रहे हैं और हम अपनेआप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। ऊपर से आज का माहौल, पर्यावरण और भोजन सभी तो मनुष्य को खोखला करते जा रहे हैं- मानसिक और शारीरिक तौर पर भी॥

वाणी गीत said...

जिस भी चीज से अपच होती हो , उगल देना ही ठीक है ...भोजन हो या बह्वंयें ...
सार्थक चिंतन !

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

बहुत अच्‍छी बात बताई आपने। आभार।

---------
कौमार्य के प्रमाण पत्र की ज़रूरत किसे है?
ब्‍लॉग समीक्षा का 17वाँ एपीसोड।

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

बहुत अच्‍छी बात बताई आपने। आभार।

---------
कौमार्य के प्रमाण पत्र की ज़रूरत किसे है?
ब्‍लॉग समीक्षा का 17वाँ एपीसोड।

रचना दीक्षित said...

बहुत सुंदर बात राखी है आपने. माइक्रो अनालिसिस. आभार.

Anupama Tripathi said...

रोज ही पीना है जहर और जब भी आत्मसात ना हो तब शब्दों के सहारे उन्हें उलट देना है। तुम्हारी बगियां की प्राण वायु शायद तुम्हारें लिए ना हो लेकिन उठो और खोजों शायद कहीं किसी की बगियां में थोड़ी प्राण वायु तुम्हारे लिए हो।
bahut sunder likha hai .

अजित गुप्ता का कोना said...

इस देश की वतर्मान तानाशाही और नेताओं की असभ्‍य भाषा से मन बहुत दुखी है इसलिए किसी की टिप्‍पणी का उतर आज देने का मन नहीं है। क्षमा करेंगे।

Atul Shrivastava said...

अच्‍छा आलेख

काफी कुछ सीख देता हमें
आपकी कलम में जादू सा है
एक बार पढने से मन नहीं भरता

Kailash Sharma said...

रोज ही पीना है जहर और जब भी आत्मसात ना हो तब शब्दों के सहारे उन्हें उलट देना है। तुम्हारी बगियां की प्राण वायु शायद तुम्हारें लिए ना हो लेकिन उठो और खोजों शायद कहीं किसी की बगियां में थोड़ी प्राण वायु तुम्हारे लिए हो। विवेकानन्द की तरह हिम्मत मत हारो, जब तक प्रयत्न करते रहो जब तक कि मंजिल ना मिल जाए।....

मन के अंतर्द्वंद और विव्हलता को कितने सुन्दर और प्रेरक ढंग से शांत कर दिया आपकी कलम ने..आभार

virendra sharma said...

सबके मन की बात कह दी आपने .ये मनुष्य ही है जो अटका रहता है .चिड़िया के बच्चे उड़ जातें हैं अमरीकी बच्चों की तरह फिर हाथ नहीं आते .इधर भी निर्मोही उधर भी निर्मोही .माँ -बाप का दायित्व भी चुक जाता है .भारतीय माँ -बाप अजीब हैं बच्चों के बच्चों पर भी हक़ जतातें हैं अपने साँचें लिए फिरतें हैं आदर्शों के ,उपदेशों के कौन पूंछता है .भावों को छेड़ दिया अजित गुप्ताजी आपने अच्छा नहीं किया .नश्तरों को कुरेदना अच्छा नहीं होता .

pallavi trivedi said...

shaayad har kisi ke man mein ye uthal puthal rahti hai...aapne shabd de diye.

अजित गुप्ता का कोना said...

वीरू भाई जी, आज न जाने कितने लाखों या करोड़ों लोगों के मन में ऐसे ही नश्‍तर चुभे हैं, हम एक दूसरे के नश्‍तरों की चुभन को कम कर सकें तो शायद दर्द को एक रास्‍ता मिल सकेगा। मेरे कारण आपकी भावनाएं दर्दमय बनी इसके लिए क्षमा चाहती हूँ।

www.navincchaturvedi.blogspot.com said...

प्राण वायु के बारे में बतियाता सुंदर आलेख| बधाई स्वीकार करें अजित गुप्ता जी|

निर्मला कपिला said...

बहुत ही प्रेरक पोस्ट है और जब आदमी हताश हो तो ऐसे शब्द उसके लिये अमृ्त समान होते हैं\ मुझे आजकल इसी अमृ्त की जरूरत है। धन्यवाद अजित जी।

रविकर said...

रोज ही पीना है जहर और जब भी आत्मसात ना हो तब शब्दों के सहारे उन्हें उलट देना है।

सूक्ष्म विवेचन |

धन्यवाद ||

प्रतिभा सक्सेना said...

पूरी की पूरी पोस्ट एक साथ पढ़ती चली गई - लगा आप कह रही हैं और मैं समझती जा रही हूँ ,
मन में उतर गई ,
आभार !

G.N.SHAW said...

गुप्ता जी इस पोस्ट की आखिरी वाक्य ...दिल को छु गयी ! सब कुछ निहित है !प्रणाम !

महेन्‍द्र वर्मा said...

@ लेकिन इस बार ध्यान रखना कि सपनों की दुनिया बसाने का अब समय नहीं है, जो भी करना है ठोस धरातल पर खुली आँखों के सहारे करना है। रोज ही पीना है जहर और जब भी आत्मसात ना हो तब शब्दों के सहारे उन्हें उलट देना है।

अच्छा चिंतन, सुंदर विश्लेषण।

देवेन्द्र पाण्डेय said...

मन में गांठ बांधने से अच्छा है अभिव्यक्त कर देना।

देवेन्द्र पाण्डेय said...

मन में गांठ बांधने से अच्छा है अभिव्यक्त कर देना।

शोभना चौरे said...

मीनाक्षी जी की बात से सहमत |
आपका सर्वश्रेष्ठ आलेख |