श्रीमती अजित गुप्ता प्रकाशित पुस्तकें - शब्द जो मकरंद बने, सांझ की झंकार (कविता संग्रह), अहम् से वयम् तक (निबन्ध संग्रह) सैलाबी तटबन्ध (उपन्यास), अरण्य में सूरज (उपन्यास) हम गुलेलची (व्यंग्य संग्रह), बौर तो आए (निबन्ध संग्रह), सोने का पिंजर---अमेरिका और मैं (संस्मरणात्मक यात्रा वृतान्त), प्रेम का पाठ (लघु कथा संग्रह) आदि।
Tuesday, July 6, 2010
क्या आप ime setup से हिन्दी में लिखते हैं तो मेरी सहायता करे
अमेरिेका से वापस आते समय बेटे ने लेपटॉप थमा दिया। लेपटॉप में विण्डोज 7 है। मैं ime setup से हिन्दी में काम करती हूं। इसमें pnb hindi remington में काम करने पर चन्द्र बिन्दु आदि का प्रयोग आसानी से होता है। लेकिन अभी इस सेटअप को डाउनलोड करने के बाद कन्ट्रोल से चलने वाले शब्द नहीं है इस कारण टाइपिंग में कठिनाई आ रही है। जो भी इस सेटअप से काम करते हैं वे कृपया मेरी परेशानी दूर करें। विण्डोज 7 में भी काम करना कठिन हो रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
18 comments:
अजीत जी ,
आपको एक लिंक दे रही हूँ...इस विंडो को खोल कर आप हिंदी टूल डाउन लोड कर सकती हैं ..
http://www.google.com/ime/transliteration/index.html
आप हिन्दी राईटर का उपयोग करके देंखे।
विन्डो सेवन में बढिया काम करता है।
और इन्स्टाल करने के लिए विंडो की सीडी की भी
आवश्यकता नहीं पड़ती।
वो आपको यहां मिल जाएगा
अरे ये विंडो 7 भी न.. सच में बहुत मुश्किल है इसी वजह से हम भी अपने पुराने लेप्पी से ही काम चला रहे हैं .
मैं तो Hindi Phonetic Writer से लिखता हूं जी
प्रणाम
हमें तो इस बारे में कुछ नहीं मालूम जी ।
मेरा कमेन्ट कहाँ गया ?
मुझे तो पता नहीं .. आज कई कमेंट गायब हो जा रहे हैं !!
अजित गुप्ता जी मेने कुछ समय पहले विंडो सेवन लिया है, शुरु शुरु मै मुझे भी बहुत कठिनाईयां आई, कफ़ी हाथ पेर मारे, लेकिन कोई मदद काम ना आई, लेकिन मेरे बेटे ने बताया कि पापा विंडो सेवन आज तक का सब से अच्छा सिस्टम है, ओर इसे सेट होने मै वक्त लगेगा, ओर करीब एक दो महीने के बाद यह पता नही कब सेट हो गया, आप इस मै सब से नया Mozilla Firefox डाऊन लोड कर ले, ओर मै तो बारहा ही इस्तेमाल करता हुं, बहुत मजे से चलता है, लेकिन हिन्दी के लिये इसे काफ़ी वक्त चाहिये फ़िर यह अपने आप सेट हो जायेगा, ओर इस मै हिन्दी के टुल( भाषा) भी है आप उसे सेट कर ले कोई दिक्कत आये तो मुझे मेल कर दे
विंडोज 7 के कंट्रोल पैनल में जाकर हिंदी फॉन्ट सेट करें फिर परेशानी नही होगी ।
कमेंट वाकई गायब हो रहे हैं ।
नमस्ते. विन्डोज़ सेवन में हिंदी में काम करना बहुत सुविधाजनक है. इसके लिए कोई प्रोग्राम अलग से इंस्टाल नहें करना पड़ता है. मेरी सलाह मानें और इनस्क्रिप्ट टाइपिंग को एक बार आजमा कर देखें. आपकी सभी मुश्किलें दूर हो जाएँगी. रेमिंगटन को बीते हुए जमाना हो गया. कंट्रोल पैनल में जाकर रीजनल लैंग्वेज सैटिंग में हिंदी को Add कर लें और उसका कीबोर्ड इनस्क्रिप्ट देवनागरी कर लें. आपको लैपटॉप रीस्टार्ट भी नहीं करना पड़ेगा. जब चाहें Shift+Alt को दबाकर इनपुट लैंग्वेज चेंज कर सकते हैं.
समझ नहीं आ रहा आपको क्या सहायता चाहिए ...गूगल कि साईट पर सब उपलब्ध होना चाहिये ....वीक एंड में फोन करके कुछ सहायता कर सकता हूँ
समझ नहीं आ रहा आपको क्या सहायता चाहिए ...गूगल कि साईट पर सब उपलब्ध होना चाहिये ....वीक एंड में फोन करके कुछ सहायता कर सकता हूँ
निशान्त मिश्र जी, मेरी समस्या यह है कि मैं कृतिदेव फान्ट वाले ट्रेडिशनल की बोर्ड से टाइप करती हूँ। मेरे डेस्कटॉप पर विण्डोज एक्सपी है तो मैंने आईएमई सेटअप से कई की बोर्ड मिल जाते हैं जिनमें एक पीएनबी है। इसमें कन्ट्रोल के सहारे कई शब्द बनते हैं जैसे ऊ और ँ आदि। जब मैंने विण्डोज सेवन वाला लेपटॉप लिया तब उसमें आपने बताया वही इन्सटॉल किया है साथ में भाषा डॉट कॉम पर जो आई एम ई सेटअप है उसे डाउनलोड करने पर सारे ही की बोर्ड प्रदर्शित हो रहे हैं बस कन्ट्रोल की वाले शब्द नहीं आ रहे हैं। इस कारण ऊ या ँ लिखना कठिन हो रहा है। इसलिए मैं जानना चाह रही हूँ कि यह सेटअप भाषा डाट काम की तरह गूगल पर भी उपलब्ध है लेकिन वहाँ से डाउनलोड नहीं हो रहा है, तो क्या इसे डाउनलोड करने का कोई तरीका है?
नहीं मालूम......
लेकिन सीखना चाहूँगा !!
क्षमा करें परन्तु मैं केवल इनस्क्रिप्ट आधारित टाइपिंग ही जानता हूँ जिसके लिए कम्प्युटर में कोई सोफ्टवेयर या पॅकेज अलग से इंस्टाल नहीं करना पड़ता है. मैंने लगभग हर प्रचलित औजार का उपयोग करके देखा लेकिन विन्डोज़ के रेडी टु यूज़ बिल्ट इन फीचर के सामने कोई भी सबसे सरल एवं वैज्ञानिक नहीं लगा. यदि मुझे यह नहीं आता तो शायद मैं हमेशा गूगल ट्रांसलिटरेशन का ही प्रयोग करता रहता.
सब से पहले तो भारत आने पर आपका स्वागत है। ये जानकारी तो संगीता जी ने दे दी।
यूँ भी अपने बस की बात नही है। धन्यवाद। बच्चे कैसे हैं?
please try this.it is very good.
Type 'hindi translitration'on google home.Type in Hindi - Google Transliteration
Download Google Transliteration IME Type a word in English and press SPACE to transliterate. Press CTRL+G (⌘+G on Mac) to switch between English and the ...
www.google.com/transliterate/ - Cached - Similarpage and click.
Post a Comment