कल मेरा याहू अकाउण्ट हैक हो गया परिणाम स्वरूप मेरे सारे ही कांटेक्टस समाप्त हो गए। यह तो किसी हैकर का कमाल था लेकिन हमारी सरकार द्वारा तो गूगल को प्रतिदिन चेतावनी दी जा रही है कि हम गूगल की सर्विस को बन्द कर देंगे। इसलिए मैंने भी एक परिवर्तन करने का निश्चय कर लिया। मैंने एक वेबसाइट प्रारम्भ की है – www.sahityakar.com इसी पर वर्ड-प्रेस के माध्यम से अपना ब्लाग वहाँ शिफ्ट किया है। अभी ब्लागस्पाट पर भी मेरा ब्लाग रहेगा लेकिन धीरे-धीरे मैं पूर्णतया अपनी वेबसाइट पर ही आ जाऊँगी। अत: आप सभी से निवेदन है कि आप मेरी साइट पर जाकर मुझे सबस्क्राइब करें। जिससे आप मेरी पोस्ट पढ़ सकें और हम एक दूसरे से सम्पर्क में रह सकें। आभार।
Shayad ye baat mujhe bhee seekh lenee chahiye!
ReplyDeleteवेबसाइट प्रारंभ करना एकमात्र हल नहीं है!
ReplyDeleteबहरहाल, बधाई.
वैसे, याहू के दिन वाकई बुरे चल रहे हैं. मेरा भी याहू खाता हैक कर लिया गया था, अलबत्ता सिर्फ तमाम कॉन्टैक्ट को फ़िशिंग साइटों की लिंक टिकाने के लिए.
और, नित्य ही ऐसे हैक किए गए याहू खाते से ईमेल मुझे प्राप्त होते हैं. याहू वाले वास्तव में सो रहे हैं.
गूगल में त्रि-स्तरीत सुरक्षा व्यवस्था है. आप अपने मोबाइल फ़ोन को इसमें जोड़ सकती हैं. जब भी लॉगिन करना होगा, यह आपको आपके मोबाइल पर एसएमएस से कोड भेजेगा. इस कोड को भरने के बाद ही लॉगिन संभव हो सकेगा. इसे तोड़ पाना हैकरों के लिए बेहद मुश्किल होगा.
रतलामी जी
ReplyDeleteमैंने मोबाइल वाला किया था लेकिन असुविधाजनक लगा इसलिए हटा दिया। ब्लागस्पाट के ब्लाग कभी भी बन्द हो सकते हैं इसलिए मैंने वेबसाइट का माध्यम चुना। अब मैं अपनी समस्त पुस्तकें और अन्य रचनाएं भी यही सुरक्षित रख सकूंगी।
निश्चय ही वहाँ भी आपका ब्लॉग फॉलो करुँगी और आपके लेखन से लाभान्वित होती रहूंगी.
ReplyDeleteडॉक्टर दी,
ReplyDeleteयाहू अकाउंट को दोबारा देखिये, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था..लेकिन कुछ एक्सरसाइज़ के बाद ठीक हो गया..
एक बार फिर से देखिये कहीं यूज़र आई.डी. की जगह आप सिर्फ नाम तो नहीं लिख रहीं, जबकि नए वर्शन में पूरा ई-मेल आई.डी. देना होता है फिर पासवर्ड.. आप पासवर्ड बदलने का ओप्शन भी ट्राई कर सकती हैं..
बाकी के लिए तो ऑल द बेस्ट ही कह सकता हूँ!! आपसे जुड़े हैं तो जुड़े ही रहेंगे, यहाँ या और कहीं भी!!
अपने वेबसाईट में तो खर्चा आएगा ना .
ReplyDeleteजब तक फ्री का माल है , तब तक तो मौज करें .
चला बिहार ब्लागर बनने @
ReplyDeleteईमेल तो मैंने रिकवर कर लिया हैं। यह वेबसाइट तो मैंने बसन्तपंचमी के दिन ही बना ली थी। धीरे-धीरे इसी पर कार्य बढेगा। अभी तो गूगल और ये दोनों ही चलेंगे। वेबसाइट होने पर मैं अपनी पुस्तकें आदि भी इस पर डाल सकूंगी।
याहू का वाकई बुरा हाल है.कितने पास वर्ड बदले पर कोई फायदा नहीं..
ReplyDeleteचलिए आपकी वेबसाइट पर भी जरुर जुडेंगे.
वेबसाइट प्रारंभ करने के लिए बधाई|
ReplyDeleteवर्डप्रेस के जब भी अपडेट आये अपडेट करते रहें वरना वर्डप्रेस साईट भी हैक होने का पूरा खतरा रहता और हैकर्स के लिए ये गूगल से ज्यादा आसान है|
Gyan Darpan
..
Shri Yantra Mandir
Nai site bahut-bahut Mubarak ho... Yeh achchha kadam hai... Domain Name bhi achchha hai...
ReplyDeleteक्यूँ नहीं आपकी वेबसाइट पर भी आपसे ज़रूर जुड़ेंगे
ReplyDeleteआपका ब्लॉग न कोई चुरा सके , न लूट सके, न अगुआ कर सके, न कोई उसका चेहरा बिगाड़ सके; आइंदा आपका न कभी अपने ब्लॉग से और न ही ब्लॉग पढ़ने वालों से बिछोह हो... यही दुआ!!
ReplyDeleteये अच्छा किया ... पर ध्यान रखियेगा कहीं वेब साईट को कोई हेक न कर ले अब ... एक से बढ़ के एक जीनियस बैठे हैं ...
ReplyDeleteweb site ke liye badhaie.uchit raha yeh kadam.akhir ek din to karna hi tha yeh bhi.
ReplyDeleteदेर सवेर सभी को यही करना होगा..... शुभकामनायें आपको
ReplyDeleteनया वेबसाइट मुबारक हो॥
ReplyDeleteबढिया है।
ReplyDeleteवेबसाईट अच्छी बनी है।
सूचना के लिए शुक्रिया ..
ReplyDeleteएक हादसे की वजह से ही सही, आपने एक नया और क्रिएटिव कदम तो उठाया ही है. आपके इस नए प्रयास में भी साथ बने रहने की उम्मीद करता हूँ.
ReplyDeleteबधाई अपनी वेब साईट के लिए !
ReplyDeleteशुभकामनायें !
बधाई...दूर का सोचने में ही समझदारी है...
ReplyDeleteकहावत है जो देश कल सोचता है वो बंगाल आज सोचता है...
जय हिंद...
नया वेबसाइट मुबारक हो.
ReplyDeleteनया वेब-साइट मुबारक हो !
ReplyDeleteहम तो आपसे ,जहाँ कहीं होंगी ,जुड़ेंगे ही .खतरे के लिये हमें भी सोचना पड़ेगा .
नया वेब-साइट मुबारक हो !
ReplyDeleteहम तो आपसे ,जहाँ कहीं होंगी ,जुड़ेंगे ही .खतरे के लिये हमें भी सोचना पड़ेगा .
अच्छा है स्वतंत्र टाईटल का प्लॉट ले लिया।
ReplyDeleteशुभकामनाएं
बहुत बहुत बधाई हो , हम भी ये काम कर चुके हैं , और कुछ दिनों बाद पुन: उसके रखरखाव के बाद वापस ले आने की तैयारी में हैं । बेहतरीन और सही कदम । स्वागत और शुभकामनाएं
ReplyDeleteहम सभी लोगों को इससे नसीहत मिली,नए साइड के लिए शुभकामनाए....
ReplyDeleteMY NEW बPOST ...40,वीं वैवाहिक वर्षगाँठ-पर...
आपने बहुत अच्छा किया. ब्लाग पर तो हमेश डर बना रहता है.... इसलिए मै भी अपनी सभी पोस्ट को बैक अप करता हूँ. समय मिलते ही ऐसा ही कुछ करना पड़ेगा.
ReplyDeleteयाहू ही क्या गूगल तो सबसे विश्वसनीय हैं लेकिन यहाँ ऐसे ऐसे शातिर दिमाग हैकर्स बैठे हुए हैं की जीमेल पासवर्ड भी उडाना उनके लिए बहुत आसान हैं.इनके पास ऐसी तरकीबें होती हैं कि सॉफ्टवेयर को ही कनफ्यूज कर दिया जाता हैं.इसीलिए हमने तो तेज गति के बावजूद हैंडलर जार वाले मॉडिफाइड ब्राउजर्स का प्रोयोग ही बंद कर दिया है.आजकल तो बस जब तक आपका अकाउंट सुरक्षित हैं,इसे अपनी किस्मत समझिए.
ReplyDeleteबहरहाल आपको वहाँ सब्सक्राइब कर लिया हैं.ब्लॉग अच्छा लग रहा हैं.
आयेंगे वहां भी आयेंगे मोती चुगने की आदत आयेंगे वहां भी आयेंगे मोती चुगने की आदत पड़ गई है
ReplyDeleteआभार सहित शुभकामनाएं ।
ReplyDeletesathak post ak achhi jankaari mili mai bhi kosis karunga .
ReplyDeleteशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!
ReplyDeleteMY NEW POST ...सम्बोधन...
अजित जी नमस्कार,
ReplyDeleteपूर्व में हुई चर्चा के अनुसार आपके ब्लॉग से कुछ लेख को अपने दैनिक समचार पत्र भास्कर भूमि में प्रकाशित किया है। अखबार की प्रतियां आप तक भेजना चाहते है। आप अपने घर की पता भेजने की कृपा करे.......