अभी सुबह ही भोपाल से लौटी हूँ। राष्ट्रीय नारी साहित्यकार सम्मेलन के एक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में मुझे भागीदारी निभानी थी। सम्मेलन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इसके समाचार और कभी दूंगी लेकिन आज जिस पोस्ट को लिखने का मन कर रहा है वो कुछ अलग ही बात है। भोपाल से उदयपुर के लिए सीधी रेल नहीं है। रात को 2.30 बजे रेल से चित्तौड़ पहुंची और फिर रात को 4 बजे चित्तौड़ से उदयपुर के लिए रेल मिलती है जो सुबह 6 बजे उदयपुर पहुंचा देती है। इस कारण रात को नींद पूरी नहीं हो पाती। अभी सर बहुत भारी हो रहा है लेकिन मन में एक बात दस्तक दे रही है तो सोचा कि आप सभी से सांझा कर ली जाए। कई बार हम सभी का मन पता नहीं किसी भी बात पर संवेदनशील हो जाता है या छोटी सी बात भी बड़ी बन जाती है। तभी पता लगता है हमें स्वयं के मन का कि यह किन विषयों पर जागरूक हो पाता है।
रात को 2.30 बजे गाडी चित्तौड़ स्टेशन पर पहुंच गयी थी। मैंने कुली से कहा कि वेटिंग रूम में ले चलो, लेकिन उसने बताया कि वेटिंग रूम दूर है और दूसरी गाड़ी यही पर लगेगी। इसलिए आप यही बेंच पर बैठ जाएं तो अच्छा रहेगा। मुझे उसकी बात समझ आ गयी। मौसम भी ठण्डा और सुहावना था तो खुले में बैठने का मन बना लिया। बेंच पर पहले से ही तीन व्यक्ति बैठे थे, वेशभूषा से किसान लग रहे थे। मैं भी उन्हीं के बीच जाकर बैठ गयी। वे लोग भी उसी गाडी से उतरे थे। कुछ ही देर में मेरे पास बैठे व्यक्ति ने पूछा कि भोपाल में मावठे की बरसात हुई क्या?
मैंने कहा कि मैं भोपाल से आ रही हूँ लेकिन वहाँ रहती नहीं, लेकिन सुना था कि अभी चार दिन पहले बरसात हुई है। लेकिन अभी से मावठ कहाँ शुरू हो गया?
किसान ने कहा कि नहीं मावठे की बरसात शुरू हो गयी और कल ही रतलाम में हुई है।
उसके चेहरे पर और आवाज में खुशी छायी हुई थी। मैंने पूछा कि क्या आप किसान हैं? तो उसने कहा कि हाँ।
किसान के मन में आधी रात को भी बरसात की खुशी थी। फसल की चिन्ता किसान के चेहरे पर हमेशा बनी रहती है। बारिश आ गयी तो सबकुछ मिल जाता है और बारिश नहीं आयी तो बेचारगी के सिवाय कुछ नहीं रहता। मैंने उससे पूछा कि उदयपुर कैसे जा रहे हो? तो उसने मेरे पास बैठी युवती की और इशारा किया कि यह मेरी बेटी है इसका दिमाग थोड़ा फिर गया है इसलिए उदयपुर जाकर दिखाना है। युवती विवाहित ही लग रही थी। मैने ज्यादा पूछताछ तो नहीं की लेकिन एक मन में संतोष जरूर हुआ कि एक पिता को अपनी पुत्री की कितनी चिन्ता है जो इतनी दूर उसके ईलाज के लिए आया है। रात भर द्वितीय श्रेणी एसी में भी करवटे ही बदली थी क्योंकि एक घटना बार बार मन को झिझोड़ रही थी। एक सम्भ्रान्त घर की घटना थी, माता-पिता ने अपनी पढ़ी-लिखी गर्भवती पुत्री को यह कहकर घर से निकाल दिया था कि तुम मेरा वंश तो बढ़ाओगी नहीं तो हम तुम्हारी क्यों सेवा करें? इसी गम में वह अपने पुत्र को जीवित नहीं रख पायी थी। उच्च रक्तचाप के कारण गर्भ में ही पुत्र मृत हो गया था। क्योंकि अपने ही माता-पिता का कथन लेकर अकेली ही दर्द को झेल रही थी।
हम पूर्व में कहते थे कि हमारे रिश्तों में दरार आर्थिक विपन्नता के कारण है, यदि हम सम्पन्न हो जाएंगे तो हम रिश्तों की कद्र करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर कहने लगे कि शिक्षा के कारण हममें संवेदनशीलता नहीं है, शिक्षित होते ही हम समझदार हो जाएंगे। लेकिन तब भी हम संवेदनशील नहीं बने। अपितु पैसे और शिक्षा के कारण हम अपनी पुत्री से भी हिसाब करने लगे। रात में न जाने कितने परिवार मेरे आँखों के सामने घूम गए, ऐसे उदाहरण तो हमारे समाज का हिस्सा नहीं थे फिर क्या अब ये दिन भी देखने पड़ेंगे?
एक किसान मावठ की बरसात से खुश है, नवीन फसल की योजना बना रहा है और अपने परिवार के प्रेम को भी निभा रहा है। पूरी रात बिगाड़कर अपनी बेटी की चिकित्सा कराने दूर शहर आता है, शायद डॉक्टर अस्पताल में भर्ती होने को भी कहे तो उसके लिए भी तैयार होकर आया है। और हमारे सम्भ्रान्त परिवार घर में भी पैसे का जोड़-भाग कर रहे हैं। कहाँ जा रहा है हमारा समाज? मेरी इस पोस्ट पर आपकी प्रतिक्रिया होगी कि यह कैसी घटना है? लेकिन एकदम सच्ची है, बहुत ही संक्षिप्त बात लिखी है, विस्तार देकर किसी की निजता को नहीं छीनना चाह रही हूँ। लेकिन दुआ कर रही हूँ कि भगवान हम सभी को उस किसान जैसा मन ही दे दे जिससे छोटी-छोटी खुशियों में हम जी सकें और अपने परिवार के कर्तव्यों को पूरा कर सकें।
भगवान हम सभी को उस किसान जैसा मन ही दे दे जिससे छोटी-छोटी खुशियों में हम जी सकें और अपने परिवार के कर्तव्यों को पूरा कर सकें।
ReplyDeleteबिल्कुल सही कह रही हैं आप .. विकास के इस अंधी दौड में हर रिश्ते की संवेदनशीलता समाप्त हुई है .. जब हम अपनी जिम्मेदारी से ही मुख मोड लें तो ऐसे विकास का क्या फायदा ??
अजित जी सही कहा । शिक्षित होने और संवेदनशील होने में कोई सम्बन्ध नहीं है । आज शिक्षा के साथ हम अपनी संवेदनाएं खोते जा रहे हैं ।
ReplyDeleteअजित जी दराल जी की बात से सहमत हूं कि संवेदनशील होने और शिक्षित होने के बीच कोई संबंध नजर नहीं आता है। उलटा कई बार ऐसा लगता है कि शिक्षा हमारी संवदेनशीलता को कुंद कर देती है। आपने भोपाल यात्रा के अपने सहज संस्मरण जिस तरह से व्यक्त किए वे बहुत अच्छे लगे।
ReplyDeleteयह संयोग ही है कि संभवत: आप जिस कार्यक्रम में गईं थीं,उसमें बड़ौदा की कवियत्री क्रांति यवतिकर भी आईं थीं। वे मेरी पत्नी नीमा यानी निर्मला वर्मा की कॉलेज के जमाने की मित्र हैं। वे दोनों एक ही कॉलेज में अध्यापिका थीं। कार्यक्रम के दौरान नीमा क्रांति से मिलने भी गईं थीं।
राजेश जी क्रांति जी से मैं परिचित हूँ, वे कार्यक्रम में आयी थी। उन्होंने एक सत्र का संचालन भी किया था।
ReplyDeleteसम्भ्रान्त परिवार मेरे देखे वो होता है जिसमें प्रेम और संवेदना है, एक दूसरे के लिये समय है और जिन्दगी में उडती खुशियों की तितलियों को पकडना जानता है। ना कि अपने कर्त्त्वयों से भागना।
ReplyDeleteप्रणाम
ठीक कहा है अजीत जी!देखा जाये तो शिक्षित हो कहाँ रहे हैं हम ?डिग्री बटोर रहे हैं बस.इससे तो अनपढ ही रहते.
ReplyDeleteमाननीय अजित गुप्ता जी,
ReplyDeleteविकास की इस अंधी दौड नें हमें स्वार्थी बना दिया है, इसिलिये वे सम्वेदनाएं हमें छू कर निकल लेती है।
आभार,आपने संवेदनाओं पर पुनः चिंतन का अवसर उपलब्ध करवाया।
5.5/10
ReplyDeleteमौलिक/मननीय/सार्थक पोस्ट
संवेदना का सम्बन्ध अमीरी-गरीबी, शिक्षा-अशिक्षा से नहीं होता. इसका सम्बन्ध हमारे संस्कार से जुड़ा है.
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteसंतान से बड़ा कौन होता है ?
ReplyDeleteशुभकामनायें !
Bada sadma pahuncha,wo beti ko ghar se nikal dene wali baat se..kitna afsos!Kisaan kee samvedansheelta bahut achhee lagee...kaash! Log in baaton ko samajhe!
ReplyDeleteशिक्षित परिवार में आज आपसी संवेदना कहाँ रही है. पैसे की भाग दौड में आपसी संबंधों की महत्ता खोती जा रही है.
ReplyDeleteयह आवश्यक नहीं कि जो शिक्षित है वह संवेदनशील होगा ही, एक अशिक्षित व्यक्ति भी संवेदनशील हो सकता है।
ReplyDeleteजेसे जेसे हम शिक्षित होते जा रहे हे वेसे वेसे हमारी संवेदनाये मर रही हेओर हम झूठी शान ओर दिखावे के पीछे भागना शुरु कर देते हे, उस लडकी का किस्सा सुन कर तो हेरान हुं इतने पत्थर दिल भी लोग होते हे, काश हम सब किसान से ही होते.
ReplyDeleteधन्यवाद इस सुंदर विचार भरी पोस्ट के लिये
मुझे खुशी है कि मैं उसी किसान परिवार से सम्बद्ध हूं।
ReplyDeleteमुझे खुशी है कि मैं उसी किसान परिवार से सम्बद्ध हूं।
ReplyDeleteसही कहा है आज शिक्षा के साथ हम अपनी संवेदनाएं खोते जा रहे हैं
ReplyDeleteदुनिया भरी पड़ी है भाँति-भाँति के लोगों से ..हाँ एक बार से इनकार नही किया जा सकता की पैसे कमाने के बाद ज़्यादातर के विचार में परिवर्तन तो होता ही है..एक बढ़िया और सोचनीय संस्मरण..
ReplyDeleteसभ्रांत कौन ?
ReplyDeleteहम शिष्ट है ........ पर
ReplyDeleteसवेदनशीलता अशिष्टता से आती है.......
“दीपक बाबा की बक बक”
प्यार आजकल........ Love Today.
संवेदनाओं का ना तो शिक्षा से सम्बन्ध है न पैसे से ...अगर गरीब इंसान पैसे लाचार हो कर भी मानवीय संवेदनाएं रखता है तो वो गरीब नहीं , गरीब तो वे है जिनके पास पैसा है लेकिन संवेदनशीलता नहीं !!
ReplyDeleteईश्वर इस गरीबी से हमारे समाज को बाचाए...
किसान जिन संघर्षों से अपना जीवन ज्ञापन करता है वह हम सबके लिये एक करारा तमाचा है। गाँव में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधायें होनी चाहिये, अभी तो कुछ भी नहीं है।
ReplyDeleteकिसान जिन संघर्षों से अपना जीवन ज्ञापन करता है वह हम सबके लिये एक करारा तमाचा है। गाँव में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधायें होनी चाहिये, अभी तो कुछ भी नहीं है।
ReplyDelete.
ReplyDeleteअफ़सोस होता है यह जानकार जब माँ बाप भी अपनी औलाद के साथ ह्रदय विहीन होकर क्रूरता से पेश आते हैं। इश्वर करे सभी के दिल उस किसान जैसे ही करुणा और प्रेम से ओत-प्रोत हों।
.
शायद शिक्षा कभी कभी अहम को हावी कर देती है जिससे संवेदनाएं मर सी जाती हैं , अभाव प्रेम और भावनाओं को जिन्दा रखता है !
ReplyDeleteये बात सही है कि किसान के लिए बारिश उसके जीवन का स्पंदन है !
शिखा जी ने सही कहा है। हम अपने बच्चों को वो संस्कार नही दे पा रहे जो इन्सानियत सिखाते है। बहुत सार्थक आलेख है। शुभकामनायें।
ReplyDelete@अजित जी,
ReplyDeleteवो किसान इनसान है...
हम रोबोट हैं...
धड़कने वाले दिल रोबोटों के नहीं सिर्फ इनसानों के पास होते हैं...
जय हिंद...
विचारणीय बात कही है ....सच में आज हम जितना शिक्षा के माध्यम से उन्नति कर रहे हैं उतने ही स्वार्थी होते जा रहे हैं ....
ReplyDeletebahot achcha lekh hai.
ReplyDeleteमेरी यही दुआ है कि आपकी दुआ में असर आ जाए।
ReplyDeletebahut achha
ReplyDeletesavedansheel rachna
badhai sweekaren
@ उस्ताद जी, आप सभी की पोस्ट पर नम्बर देते हैं मुझे बड़ा अच्छा लगता है। बचपन के दिन याद आ जाते हैं। कोशिश करूंगी कि कभी फेल नहीं हो पाऊँ। आभार।
ReplyDeleteकाश कि हमारी शिक्षा हमें सफ़ल इंसान बनने के साथ साथ एक बेहतर इंसान बनने में भी मदद करे ताकि हमारे मन भी उन्हीं गरीब किसानों सा ( संवेदनशील ) हो जाए. हमारे समाज की विसंगतियों और अंतर्विरोधों की संवेदनशील प्रस्तुति. एक सार्थक और सशक्त रचना. आभार.
ReplyDeleteसादर
डोरोथी.
shayad hamara samaj us hi disha me badh raha hai jahah mata-pita bachchon ko aur santan mata-pita ko vo sneh v samman nahi de pa rahe jiske lie bhartiy sanskriti vishv-prasidh hai.hamare kisanon ko to ''backward ''kahkar unki khili tak udane me aise log peechhe nahi hai par aapsi rishte hi saras n ho to manav kahlane ka adhikar bhi hume nahi hai.
ReplyDeleteअजीत जी, हमारे देश में सही मायने में शिक्षा शायद ही कहीं है ... जिसे हम शिक्षा कहते हैं वो डिग्री हासिल करने का एक उपाय मात्र है ...
ReplyDeleteउससे इंसान पढ़ लिख तो जाता है पर शिक्षित नहीं बन पाता है ... यही कारण है कि तथाकथित शिक्षित घरों में भी दकियानुसी और रुढिवादी विचार पनपते हैं ...
अजित जी,
ReplyDeleteपता नहीं कितने पोस्ट मैने इसी विषय पर लिखे हैं कि पढ़े-लिखे, संपन्न लोग भी कितने असंवेदनशील होते हैं....खासकर विवाहित पुत्रियों के प्रति. वरना दहेज़ की वेदी पर इतनी बलियां होती क्या?
मैं भी बहुत उलझन में रहती हूँ...आखिर ऐसा क्या होगा कि लोगों का प्रेम-भाव बना रहेगा. अपनी बेटियों के प्रति असंवेदनशील नहीं रहेंगे .
बहुत गहरे विचारों से ओतप्रोत पोस्ट , किसान के मन को कौन समझ सकता है , किसान हमेशा विशुद प्रकृति प्रेमी होता है , प्रकृति की जितनी कीमत किसान समझता है , उतनी कोई नहीं ....किसान के जीवन मैं मेहनत और संवेदनशीलता का अद्भुत समन्वय होता है
ReplyDeleteसुंदर पोस्ट
मेरी यही दुआ है कि आपकी दुआ में असर आ जाए।
ReplyDeletekaash aaj ke bhuatikvaad se ghira insaan samvedansheel ho paata!!
ReplyDeleteBahut achhi prastuti... aabhar