अमेरिका की यात्रा करना भी एक जद्दोजेहद से कम नहीं है। पता नहीं कितनी तैयारी करनी पड़ती है? ऐसा नहीं है कि अटेची उठाओ, चार साड़ी डालों और चल पड़ो। वहाँ जाने का मतलब है भारतीय वेशभूषा से अलग वस्त्र। हमारे राजस्थान में तो इतने रंगीन कपड़े पहने जाते हैं कि लगता है हमेशा ही त्योहार हैं। फिर इन दिनों टीवी चेनलों ने अपने सीरियलस में ऐसी दुनिया बना डाली है कि सारा बाजार ही उनके कब्जे में आ गया है। ऐसे में आपको अमेरिका जाना पड़ जाए तब आप क्या करेंगे? भागेंगे बाजार कि भाई ऐसे कपड़े खरीदो जिनमें कलर नहीं हों, वाशिंग मशीन में धुलने पर खराब नहीं हों। ना तो वहाँ आपकी साड़ी चलेगी और ना ही रंग बिरंगे सलवार सूट।
हमें भी मई में अमेरिका जाना है तो वहाँ के हिसाब से कपड़े तो खरीदने ही पड़ेंगे ना? बाजार गए, एक दुकान, दूसरी दुकान, बस घूमते ही रहे, लेकिन सभी जगह वही सीरियलों वाले कपड़े। चमक-धमक युक्त, कहीं सलमा-सितारे का काम तो कहीं जरदोजी तो कहीं स्टोन। भाई ये सब तो मशीन में धुल नहीं सकते? बाकी अमेरिका में ना कपड़े धोने की जगह और ना ही सुखाने की। जो कुछ करना है मशीन से ही करना है।
ऐसे ही हम दीवाली पर परेशान हुए। दीवाली पर आम भारतीय अपने घर को सजाता ही है। हमने भी सोचा कि चलो और कुछ नहीं तो सोफा कवर तो बदल ही डालें। नये खरीदे जाएं, दीवाली पर अच्छे मिल जाएंगे। वो ही एक दुकान से दूसरी दुकान बस घूमते ही रहे आखिर थक हारकर अपनी एक परिचित दुकान पर ही जा टिके। बोले कि भाई सारा ही रंगबिरंगा है, क्या हम जैसों के लिए भी कुछ माल रखते हो? वो हँसकर बोला कि मैं आपको क्या बताऊँ? आजकल सीरियल देख देखकर लोग अपने कमरों की चार दीवारे अलग-अलग रंग में पुता लेते हैं और फिर हम से आकर कहते हैं कि पर्दे की मेचिंग बताए।
तो क्या हम आउट ऑफ डेट हो गए हैं? क्या बाजार में हमारी पसन्द का कुछ सोबर सा नहीं मिलेगा? उसने बड़ी मुश्किल से हमारे लिए कुछ जरूरी सामान निकाला और कुछ गैर जरूरी सामान भी हमारे चिपका ही दिया। हमने उसका अहसान माना कि एक प्रतिशत में तो हम हैं। अब साड़ियों की भी राम-कथा सुन ही लो। जयपुर से ही हम अक्सर साड़िया खरीदते हैं तो गए जयपुर। सारी दुकान खंगाल डाली लेकिन हमारी पसन्द वहाँ से भी गायब। आखिर गुस्से में दुकान के मालिक को फोन पर हड़काया, वो रिश्ते में हमारा भतीजा ही है। कि कहाँ है तू, तेरे कारिंदे हमें कलरर्स की नायिका बनाने पर तुले हैं। वो अपने थोक के ग्राहक निपटा रहा था तो भागा-भागा आया और बोला कि बुआ आप भी कहाँ देख रही हो? मेरे पास आपके लिए कुछ अलग से है। खैर उसने क्लासिक सी साड़ी दिखायी, अब कठिनाई यह कि एक सी साड़ी तो नहीं खरीद सकते है ना? लेकिन फिर भी दो खरीदी। उसने कहा कि अब मैं क्या बताऊँ, आपकी पसन्द के कुछ ही ग्राहक हैं। उनके लिए सामान रखने लगूं तो मेरे करोड़ो रूपए डेड स्टाक में फंस जाएंगे।
तो यह है आजकल के बाजार का हाल। सारा ही बाजार टीवी चेनल के कब्जे में आ गया है। आप सादगी से रह नहीं सकते। घर को नहीं रख सकते। मुझे सलाह दी जा रही है कि आप भी फटी-टूटी जीन्स खरीदो और अमेरिका की यात्रा पूरी कर आओ। अब आप ही बताइए कि क्या भारतीय भद्र महिला ऐसे-वैसे कपड़े पहनेगी? सारा ग्रेस ही खत्म कर दिया। कहाँ हम सिफोन, जार्जेट, काटॅन साड़ी पहनने वाले, कहाँ हमें समझौता करना पड़ रहा है फटे पुराने कपड़ों से। हमारी तलाश जारी है सलवार सूट के ऐसे कपड़ों की जो मशीन में धुलकर भी खराब ना हो और हमारा काम चल जाए। अब अमेरिका जाना है तो सारे दुख तो देखने ही पड़ेंगे ना? क्योंकि हम भी उन नाक कटो में शामिल हो गए हैं जो नाक कटाकर भगवान देखने की बात करता है। हम भी ऐसे ही स्वर्ग में जाने के लिए वस्त्रों की तलाश कर रहे हैं। आप भी हँस लीजिए हम पर।
यहाँ बनारस आ जाईये न हम आपकी मनमाफिक शापिंग करवा देगें -पक्का वादा !
ReplyDeleteअब तो आर्टिफिशियल ज्यूलरी भी कलर्स के चरित्रों के नाम पर बिकती है जी
ReplyDeleteआनन्दी के झुमके, सावित्री की चूडियां, गहना का गलहार
प्रणाम
aap sahi kah rahi hai..
ReplyDeleteहिन्दीकुंज
अरविन्द जी, पिछले साल बनारस गए थे, थैले में रूपए भी डाल लिए थे। लेकिन रविवार निकला तो बाजार बन्द। पतिदेव के कुर्ते तो मिल गए क्योंकि पहले ही बोल रखा था कि घर पर लाकर रखना। भाई आप लोग तो सफेद-वफेद ही पहनते हो ना। एक सा डिजायन और एक सा रंग। दिक्कत तो बेचारी महिलाओं की ही है।
ReplyDeleteअजित जी , हमारी बात मानिये --कुछ जींस और टी शर्ट खरीद लीजिये । यही काम आएँगी वहां। वर्ना आप भी हमारी तरह चार चार शूट्केस बिना बात ही ढोयेंगी।
ReplyDeleteअमेरिका कनाडा जैसे देशों में --कोई क्या कहेगा -- कोई क्या सोचेगा --यह नहीं चलता । क्योंकि वहां कोई आपके बारे न कुछ सोचता है , न बोलता है।
दराल साहब ने सही कहा, जैसा देश वैसा भेष ही सही है !
ReplyDeleteऔर हाँ जींस और टी शर्ट के लिए दिल्ली का पालिका बाजार या फिर सरोजनी नगर मार्केट !
ReplyDeleteगोदियालजी और दराल जी, जो अमेरिका में काउ-ब्वाय पहनते हैं वो पहनने की राय दे रहे हैं? मैं पहले ही लिख चुकी हूँ कि ऐसे फटे-टूटे कपड़े तो अपने से पहने नहीं जाते। पहले भी सलवार-सूट से काम चलाया था, बस दो-चार धुलाई में बैण्ड बज जाता है कोई बात नहीं। भारतीय सारे ही रास्ते निकला लेते हैं।
ReplyDeleteयदि सलवार कुर्ता पहनना है तो समाधान मेरे पास है। पुरुषों की शर्टिंग वाली दुकान या दुकानों पर जाइए, बहुत बढ़िया कपड़े में छोटे चैक या हल्के प्रिन्ट मिल जाएँगे। ४ मीटर कपड़ा खरिदिए यदि बड़े अर्ज का है़ अन्यथा अर्ज नपवाकर दर्जी से पूछिए। जमकर वॉशिंग मशीन में डालिए,यदि डेलिकेट में डालेंगी या धुलते से ही सुखा लेंगी तो बिना इस्तरी किए पहनिए और मजा यह कि किसी भी अन्य स्त्री के पास आप से सलवार कुर्ते नहीं होंगे।
ReplyDeleteअन्यथा स्त्रियों के लिए जो कपड़ा मिलेगा वह खूब रंग छोड़ेगा।
मैं तो यही करती हूँ और मजे से कहीं भी बाहर जाती हूँ।
घुघूती बासूती
परेशानी तो है, मगर अन्य सुझावों का हाल देखकर हम कोई सुझाव देने वाले नहीं.
ReplyDeleteजब हमने अपने एक शिक्षक को सात साल तक टेरीकोट की एक सफ़ेद कमीज़ पहने देखा तो सातवें वर्ष उसके साफ़ रहने का राज़ पूछ ही डाला. कहने लगे की हर होली-दीवाली एक दो सफ़ेद कमीज़ सिला लेते हैं अब इतनी हो गयी हैं क़ि जब भी बदलो एक ही लगती है.
क्या बात है,अच्छा विषय चुना,आपने ...यह समस्या आजकल सबके साथ ही हैं...लेकिन पता है यह blessings in disguise भी है..हमारे भी वही गिन के एक,दो दुकान है या fab india है जहाँ सोबर रंग के कपड़े मिल जाते हैं और हमारे समय की खूब बचत हो जाती है...बाज़ार जो नहीं घूमना पड़ता.
ReplyDeleteघुघूती जी ने तो समस्या ही सुलझा डाली...गौर करने लायक है ये तरकीब
कपड़े खरीदने थे तो नैनीताल आना चाहिए था!
ReplyDeleteपहले हमारा जिला मुख्यालय यही हुआ करता था!
दराल साहब विदेश घूमे हैं, सही ही कह रहे होंगे. :)
ReplyDeleteमुझे तो दराल साहब की सलाह ही अति उत्तम लगती है. अबकि बार आजमा कर देखिये बडा कंफ़र्टेबल फ़ील करेंगी.
ReplyDeleteरामराम.
मदाम, हौसला अफजाई का शुक्रिया | आपकी टिप्पणी अपने आप में एक बढ़िया ब्लॉग थी बोर्नविटा की ताकत के साथ |२६ की छाती फूल के ५० की हो गयी |आप ख़ुद भी बहुत ही बढ़िया व्यंग लिखती हैं|मैंने अभी आपका शौपिंग एक्सपीरिएंस पढ़ा ...बहुत ही अच्छा लगा |आभार
ReplyDelete@दराल साहब कपङे कोई क्या कहेगा ये सोचकर नहीं पहने जाते बल्कि आप के शरीर और आत्मा को जंचे वो पहनने चाहिये.....खैर कपङों की तो वाकई मैं समस्या हैं.....पर मेरा मानना है ऐसे मैं बांधनी ट्राई करनी चाहिये
ReplyDeletetalaash jaari hai
ReplyDeleteघुघुती जी ने जो थ्योरी क्लास दी है वो एकदम परफ़ैक्ट है ..ज्यादा हो तो उनसे प्रैक्टिकल क्लास भी ले कर कोर्स पूरा कर के निकल लीजीए अमरीका ...मगर वहां से फ़ोटू खींच कर जरूर लाईयेगा ..वर्न हमें कैसे पता चलेगा कि हमारी टीप के अनुसार आपने हमारी बात मानी भी या नहीं ..या ऐवें ई ...
ReplyDeleteअजय कुमार झा
अप हम से पूछो कि हमारे साथ क्या क्या हुया बेटी ने कहा कि सर्दी अब जाने वाली है कुछ कपडे गर्मी के और कुछ सर्दी के ले आना मगर जब यहाँ आये तो सर्दी का हाल न पूछो रोज बारिश हो रही है। हीटर लगा कर बैठी हूँ और आप बिलकुल मेरे पास्द ही आ रही हैं सैनोज़े सान्टाकलारा साथ साथ हैं। अभी तो सर्दी के हिसाब से ही आना कल का पता नही। मैं तो बहुत सादा कपडे लाई हूँ। जो फैशन वाले हैं वो तो शायद पहने ही न जायें इतनी सर्दी मे। और मुझे खुशी ह्यो रही है कि दो भारतीय ब्लागर विदेश मे वो भी अमेरिका मे ब्लागर मीट करेंगे हा हा हा है ना अच्छी बात? बस जल्दी से आ जायें हम लोग 2 जून को वापिस आ रहे हैं भारत। आप मई मे कब आयेंगी? बहुत बहुत शुभकामनायें। इन्तज़ार मे हूंम्
ReplyDelete@अजित जी
ReplyDeleteलखनऊ के सलवार सूट ले लीजिये ..देखने में खूबसूरत,मशीन में आराम से धुलेंगे बाकी फैब इंडिया , में देख लीजिये ....आपको पसंद आयेंगे
निर्मला जी,
ReplyDeleteमैं 4 मई को पहुंच रही हूँ। आपका स्काई पे एड्रेस या फोन न दें। चलिए हम भारत में तो मिल नहीं पाए लेकिन अमेरिका में अवश्य मिलेंगे। अभी बेटा एल ए में है और अप्रेल के अन्त में सेनोजे शिफ्ट करेगा। इसलिए मकान कहाँ लेता है अभी कुछ पता नहीं। मैंने उससे कहा कि इण्डियन कम्यूनिटि सेंटर के आसपास ले। लेकिन देखो उसे कहाँ समझ्ा आता है। सांता क्लारा में ही पहले वो था।
मिहिर जी से थोडा असहमत हूँ। कपडे अवसर और स्थान देखकर पहनने चाहिए।
ReplyDeleteघूमने जाने के लिए सूटेड बूटेड होना कोई अच्छी बात नहीं। इसी तरह फोर्मल फंक्शन्स में टी शर्ट पहनकर आप आउट ऑफ़ प्लेस लगेंगे।
इसीलिए कहते हैं -जैसा देश -वैसा भेष।
ये इन टीवी सीरियल्स का ही प्रताप है जिन्होने एक आम व्यक्ति को अपनी चादर से पैर बाहर निकालना सिखाया है...खैर उम्मीद करते है कि उपरोक्त टिप्पणियों में से किसी न किसी की सलाह तो आपकी तलाश खत्म करने में मददगार हो ही जाएगी.....
ReplyDeletekahte hai jaisa desh vaisa vesh,par ham bhartiyanariyyan apani puraani paramparao ko aasani se chhod bhi nahi paate aise waqt me mazburi jaise shabd se vasta rakhana padata hai.
ReplyDeleteअजित जी,
ReplyDeleteसादगी की अपनी एक अलग शान होती है...
रहन सहन हो या खुद का बनाव-श्रृंगार, सादगी भी कयामत ढा सकती है...न जाने क्यों ये गाना याद आ रहा है...मेरी पत्नीश्री को ये बहुत पसंद है...
ना कजरे की धार, ना मोतियों के हार
ना कोई किया सिंगार, फिर भी कितनी सुंदर हो,
तुम कितनी सुंदर हो...
मन में प्यार भरा, तन में प्यार भरा,
जीवन में प्यार भरा, तुम तो मेरे प्रियवर हो,
तुम्ही तो मेरे प्रियवर हो...
जय हिंद...
arey arey dr. sahiba itna pareshan naa hoye..hamare yaha faridabad/delhi me aaiye..badhiya se badhiya sobar kapdo ka khajana he yaha...amrika bad me jaiyega jara delhi tak hi pehle aa jaiye..(HA.HA.HA.)
ReplyDeleteEK kissa aur yaad aaya apki post padh kar LONDON ka hai..
hamari ek indian friend jo ab london me ja basi he...do bete hai unke..to lunch time me vo apne bete ko uske school bas se lene gayi to jaldi jaldi me shameez (jise ladies shirt ke niche long baniyan k roop me dalti he) vo pehen gayi..aur london wasi mud-mud kar use dekh rahe the aur kisi ek se to raha na gaya aur aaker pucchha..ye stylish shirt kaha se silwaya? aur 2-4 din baad dekha to vo fashion icon ban gayi shameez...to ise kya kahenge ji???
ये मुसीबत भी किसी दिन राष्ट्रीय समस्या बन सकती है पर तब जब बाकी समस्याएं निपट जाएं
ReplyDelete