श्रीमती अजित गुप्ता
प्रकाशित पुस्तकें - शब्द जो मकरंद बने, सांझ की झंकार (कविता संग्रह), अहम् से वयम् तक (निबन्ध संग्रह) सैलाबी तटबन्ध (उपन्यास), अरण्य में सूरज (उपन्यास)
हम गुलेलची (व्यंग्य संग्रह), बौर तो आए (निबन्ध संग्रह), सोने का पिंजर---अमेरिका और मैं (संस्मरणात्मक यात्रा वृतान्त), प्रेम का पाठ (लघु कथा संग्रह) आदि।
Friday, March 9, 2012
कविता के नाम पर फूहड़बाजी को कब तक बर्दास्त करें?
कविता के नाम पर फूहड़बाजी को कब तक बर्दास्त करें?
आदरणीया!श्रोताओं में जब कूली से लेकर कुलपति तक शामिल हों तब आयोजक को मजबूरन एक ही मंच पर नीरज जी और बालकवि बैरागी जी जैसे शब्द साधकों के साथ चंद चुटकुलेबाज़ कवियों को भी बिठाना पड़ता है -आयोजक पहले तय करें कि कवि सम्मलेन किस वर्ग के श्रोताओं के बीच है,उसी हिसाब से टीम बनाये, ताकि दोनों वर्ग एक दुसरे को झेलने कि पीड़ा से बच सकें और कविता सिर्फ कविता रहे,विवाद का विषय न बने-कविता'किरण'
छद्म कवियों / चुटकुलेबाजों का खुलेआम विरोध हो तो मुझ जैसे सच्चे सृजन-साधकों सरस्वती-सुतों के काव्य लेखन-वाचन से आम पाठक-श्रोता लाभान्वित-आनंदित ही होंगे …
लेकिन श्रेष्ठ सृजकों का गला काटने वाले, अकादमियों और सेठ-साहूकारों से पैसा ऐंठने वाले दलाल-बिचौलिये इस फूहड़बाज़ी को कभी बंद नहीं होने देंगे …
समाज के दुर्भाग्य पर दुख होता है , जब अकादमियों के आयोजनों में भी गुणी घर बैठे होते हैं , और भांड-मसखरे और चोट्टे चुटकुलेबाज़ कुछ बिचौलियों की सांठ-गांठ से मंचों पर बेशर्मी से सड़े चुटकुले पेल कर दलालों का हिस्सा दे'कर मोटी रकमें ऐंठ कर ले जाते हैं …
आप अकादमी अध्यक्ष रह चुकी हैं , भविष्य में गुणी रचनाकारों के अधिकार के लिए कोई अवसर तलाशिएगा …
कवि सम्मेलनों में जिस तरह को फूहड़पन दिखाई देने लगा है वह सर्व विदित है..याद् आते हैं वे दिन जब कविसम्मेलनों में उच्च स्तर के कवि आते थे और जिनको सुनने के लिये ठण्ड में भी आधी रात तक बैठे रहते थे. आज के हालात का बहुत सुंदर विश्लेषण...कई बार तो लगता है कि कुछ कवि हर कवि सम्मलेन में अपनी वही फूहड़ रचनाएँ हर बार सुनाते हैं और तालियाँ बटोरते हैं.
दोनों तरह के लोग मौजूद है, एक जो वाकई साहित्य का सम्मान करते है और एक वो जो साहित्य के नाम पर ठगी !
ReplyDeleteतो गोदियाल जी, क्या इन ठगों पर कोई कार्यवाही नहीं होनी चाहिए। क्या ये जनता को सरेआम लूटते रहेंगे और साहित्य को ऐसे ही बदनाम करते रहेंगे?
ReplyDeleteबिलकुल कार्यवाही होनी चाहिए जो साहित्य के नाम पे संस्कृति के नाम पे गन्दगी करते फिरते हैं ...
ReplyDeleteबहुत ही बेहतरीन और प्रशंसनीय प्रस्तुति....
ReplyDeleteशुभकामनाएँ
आदरणीया!श्रोताओं में जब कूली से लेकर कुलपति तक शामिल हों तब आयोजक को मजबूरन एक ही मंच पर नीरज जी और बालकवि बैरागी जी जैसे शब्द साधकों के साथ चंद चुटकुलेबाज़ कवियों को भी बिठाना पड़ता है -आयोजक पहले तय करें कि कवि सम्मलेन किस वर्ग के श्रोताओं के बीच है,उसी हिसाब से टीम बनाये, ताकि दोनों वर्ग एक दुसरे को झेलने कि पीड़ा से बच सकें और कविता सिर्फ कविता रहे,विवाद का विषय न बने-कविता'किरण'
ReplyDeleteसच ही है - यदि ऐसा ही कुछ plan हो - तब नाम "laughter manch " जैसा ही कुछ रखना चाहिए - कवि सम्मलेन बिलकुल नहीं !!
ReplyDeleteबहुत ही बेहतरीन रचना....
ReplyDeleteमेरे ब्लॉग
'विचार बोध' पर आपका हार्दिक स्वागत है।
.
ReplyDeleteछद्म कवियों / चुटकुलेबाजों का खुलेआम विरोध हो तो मुझ जैसे सच्चे सृजन-साधकों सरस्वती-सुतों के काव्य लेखन-वाचन से आम पाठक-श्रोता लाभान्वित-आनंदित ही होंगे …
लेकिन श्रेष्ठ सृजकों का गला काटने वाले, अकादमियों और सेठ-साहूकारों से पैसा ऐंठने वाले दलाल-बिचौलिये इस फूहड़बाज़ी को कभी बंद नहीं होने देंगे …
समाज के दुर्भाग्य पर दुख होता है , जब अकादमियों के आयोजनों में भी गुणी घर बैठे होते हैं , और भांड-मसखरे और चोट्टे चुटकुलेबाज़ कुछ बिचौलियों की सांठ-गांठ से मंचों पर बेशर्मी से सड़े चुटकुले पेल कर दलालों का हिस्सा दे'कर मोटी रकमें ऐंठ कर ले जाते हैं …
आप अकादमी अध्यक्ष रह चुकी हैं , भविष्य में गुणी रचनाकारों के अधिकार के लिए कोई अवसर तलाशिएगा …
विरोध होना चाहिए।
ReplyDeletekya kaha jaye..chinta ka vishay to hai.
ReplyDelete.
ReplyDelete♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
नव संवत् का रवि नवल, दे स्नेहिल संस्पर्श !
पल प्रतिपल हो हर्षमय, पथ पथ पर उत्कर्ष !!
-राजेन्द्र स्वर्णकार
♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
*चैत्र नवरात्रि और नव संवत २०६९ की हार्दिक बधाई !*
*शुभकामनाएं !*
*मंगलकामनाएं !*
कवि सम्मेलनों में जिस तरह को फूहड़पन दिखाई देने लगा है वह सर्व विदित है..याद् आते हैं वे दिन जब कविसम्मेलनों में उच्च स्तर के कवि आते थे और जिनको सुनने के लिये ठण्ड में भी आधी रात तक बैठे रहते थे. आज के हालात का बहुत सुंदर विश्लेषण...कई बार तो लगता है कि कुछ कवि हर कवि सम्मलेन में अपनी वही फूहड़ रचनाएँ हर बार सुनाते हैं और तालियाँ बटोरते हैं.
ReplyDeleteनव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनायें !
ReplyDelete