ज्योतिष को मैं मानती हूँ लेकिन उसे अपने ऊपर हावी नहीं होने देती। मुझे लगता है कि बस कर्म करो, आपको फल मिलेगा ही। लेकिन पता नहीं क्यों इन दो-चार दिनों से मुझे लग रहा है कि दिन अच्छे आ गए हैं। इसलिए अच्छे दिनों को भी आप सभी से बाँट लेना ही चाहिए। क्यों ठीक है ना? अभी चार-पाँच दिन पहले अचानक मेरी पोस्ट पर महफूज का संदेश पढ़ने को मिला ‘मम्मा मैं आ गया हूँ’ ऐसा लगा कि स्त्री को पीछे धकेलकर आज माँ विराजमान हो गयी है। जैसे ही माँ का भाव आता है, ममता तो पिछलग्गू सी आ ही जाती है। बहुत अच्छा लगा कि मेरा रूखा-सूखा व्यक्तित्व माँ में बदल गया। अभी मैं इस शब्द के नशे में डूब-उतर ही रही थी कि एक चिन्ताजनक समाचार भी मिल गया। बेटे के सर्जरी होनी है, बेटा अमेरिका में है और मेरी टिकट मई के प्रथम सप्ताह की है। प्री-पोण्ड कराने का प्रयास किया लेकिन नहीं हुआ। बेटे ने कहा कि चिन्ता मत करो, कुछ दिनों बाद तो आप आ ही रही हैं। वैसे भी विशेष कोई बात नहीं है, सब ठीक हो जाएगा। सर्जरी कल हो गयी और वह घर भी आ गया। जब भारत में रात के चार बज रहे थे तब अमेरिका में दिन के साढे तीन बज रहे थे, इसलिए घर पहुंचकर उसने फोन नहीं किया। अभी सुबह होते ही मैंने फोन लगाया, फोन क्या स्काई पे पर ही बात की। वेब-केमरा ऑन था तो उसे देख भी लिया। लेकिन इस पोस्ट को लिखने का जो मकसद है और जो भूमिका मैंने बनायी थी उसी बात पर मैं आ रही हूँ। मैंने जीवन के 58 बसन्त देख लिए हैं। शादी को भी 33 साल हो रहे हैं लेकिन एक वाक्य से कभी पाला नहीं पड़ा। मुझे किसी ने नहीं कहा कि मैं तुम्हें मिस कर रहा था। लेकिन आज बेटा बोला कि मैं आपको मिस कर रहा था। तो मुझे लगा कि महफूज ने जो मुझे माँ का दर्जा दिया था कहीं उसी ममता की खुशबू तो उस तक भी नहीं जा पहुंची? आप गलत मत समझना, मेरा बेटा मुझे बहुत प्यार करता है, बस अभिव्यक्ति उसके खून में ही नहीं है तो वो भी क्या करे? मैंने उससे कहा कि बेटा आज का दिन तो मेरे लिए इतिहास में दर्ज हो गया है, जब तू बोला तो सही। वो भी हँसने लगा और उसके पिताश्री भी। तो क्या वास्तव में जब दर्द होता है तब केवल माँ ही याद आती है?
जब आज का युवा ‘महफूज’ से लेकर ‘पुनीत’ तक ( ये दोनों ही मेरे बेटे हैं) माँ के आँचल की तलाश कर रहे है तब हम क्यों केवल स्त्री ही बनकर अपने दुखों का पिटारा खोल कर बैठ गए हैं? मैं आज आनन्दित हूँ कि अब बेटे माँ को मिस करने लगे हैं। उन्हें माँ के आँचल की, उसके हाथों की याद आने लगी है। बस मैं इसी भाव को पकड़े रहना चाहती हूँ। आज का युवा स्त्री में आनन्द ढूंढ रहा है, उसे यदि हम अपने प्यार से आनन्द की सच्ची परिभाषा समझा सकेंगे तब शायद हमारा मातृत्व सफल हो जाएगा। निहायत ही निजी बात को मैंने आप सभी से शेयर किया है बस इसीलिए कि शायद हम फिर से माँ बन जाएं? हमारे बेटे एक बार नहीं बार-बार कहें कि माँ मैं तुझे मिस कर रहा हूँ।
विशेष - मैं दो दिन के लिए आज ही जयपुर जा रही हूँ, समयाभाव के कारण शायद जयपुर में भी आपसे सम्पर्क में नहीं रह सकूं। इसलिए दिनांक 16 अप्रेल को ही मिलेंगे।
"मुझे किसी ने नहीं कहा कि मैं तुम्हें मिस कर रहा था।"
ReplyDelete"प्यार" किसे नहीं चाहिए ? सब कुछ यहीं है !
"अब बेटे माँ को मिस करने लगे हैं। उन्हें माँ के आँचल की, उसके हाथों की याद आने लगी है।"
ReplyDeleteसिर्फ जुबान से कहने पर 'मिस करना' होता है क्या? हम तो अपनी स्वर्गवासी माँ को हमेशा 'मिस करते' रहते हैं। बेटों को तो माँ के आँचल के सहारे की जरूरत जन्म भर रहती ही है।
बहुत बढिया .. आपको बधाई !!
ReplyDeleteबेटे के स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएँ। इतनी दूर बैठ कितनी परेशान रही होंगी।
ReplyDeleteप्यार है तो दिखाना भी चाहिए। मैं तो अभिव्यक्ति में विश्वास करती हूँ और चाहती हूँ कि मेरे अपने भी करें। आपके अपने भी नित ही आपको दर्शाएँ कि वे आपको चाहते हैं।
घुघूती बासूती
बहुत मार्मिक और स्नेहिल आलेख, शुभकामनाएं.
ReplyDeleteरामराम
अच्छा लगा पढ़कर। और इस प्यारे से अनुभव को सबसे बांटने के लिए शुक्रिया।
ReplyDelete"मेरा बेटा मुझे बहुत प्यार करता है, बस अभिव्यक्ति उसके खून में ही नहीं है तो वो भी क्या करे?"
ReplyDeleteबड़ी बात कही आपने , माता-पिता ही शायद इस बात को समझ लेते है !
".. मैं आज आनन्दित हूँ कि अब बेटे माँ को मिस करने लगे हैं। उन्हें माँ के आँचल की, उसके हाथों की याद आने लगी है। "
ज़रा सा कहीं पर कोई खरोंच लगे या उंगली मुड जाए तो भी बेटा माँ को तो "ओई माँ" कहकर मिस करता ही रहता है!
इसे पढकर सात-आठ मिनट से सोच रहा हूँ क्या टिप्पणी करूँ। कुछ पोस्ट सिर्फ़ मह्सूस किया जा सकता है, उस पर टिप्पणी करते नहीं बनता। बस एक गाना मन में बजता चला जा रहा है
ReplyDelete"मेरी दुनिया है मां तेरे आंचल में ......"
दिल से महसूस करने वाली पोस्ट है यह ..शुभकामनाएं
ReplyDeleteयह तो सही कहा, तकलीफ में माँ जरूर याद आती है...वैसे भी पुरुष जाति, अभिव्यक्ति में हमेशा से कमजोर रहें हैं...कम ही कह पाते हैं वे,अपनी मन की बातें...चलिए बेटे ने कहा तो सही...और अब बिलकुल स्वस्थ है....शुभकामनाएं
ReplyDeleteपुरुष कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए, एक बच्चा उसमें हमेशा बना रहता है...ज़िंदगी की जंग में वक्त वक्त पर खुद को टूटने से बचाने के लिए उसे भावनात्मक सहारे की ज़रूरत होती है...ये कंधा मां, बहन, पत्नी, दोस्त किसी का भी हो सकता है...लेकिन मां का आंचल हमेशा ये भरोसा देता है कि ज़माने की हर बला से वो बचा लेगा...बस यही फर्क है कि हम बच्चों को मां की परेशानी में ज़्यादा याद आती है और मां बच्चों को हमेशा याद करती रहती है...
ReplyDeleteमहफूज़ को वैसे भी इस ममता की बहुत ज़रूरत है जिससे वो खुद को कभी अकेला न समझे...
पुनीत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना...वैसे आप उससे कितनी भी दूर क्यों न हो लेकिन आपके वात्सल्य की छांव उस तक हमेशा पहुंचती रहती होगी...
जय हिंद...
post padh kar man bheeg gaya...
ReplyDeletemaa.N ko to sabhi miss karte hain...Puneet ab behatar feel kar rahe honge aasha hai
सबकी माँ,
ReplyDeleteहाँ भाई हाँ,
माँ तो माँ,
बोले न कभी - ना,
दिल पुकारे गा-
उई-माँ,उई-माँ,
मन को गयी भा,
उनको भी दो ला,
जिनकी ना हो माँ,
खुश हों वो भी पा,
जीवन भर करे--हा,हा,हा।
अजीत जी ,
ReplyDeleteआज आपकी पोस्ट पढ़ कर मुझे भी यही एहसास हुआ की बेटे शायद अपने मन की बात खुले दिल से अभिव्यक्त नहीं कर पाते हैं...बस हम अपने हिसाब से ही उनकी भावनाओं को समझते और सोचते रह जाते हैं...आपको ये अवसर आखिर मिल ही गया कि बेटे ने कहा कि वो आपको मिस कर रहा है...हम माएं भी कितनी छोटी छोटी बात से अभिभूत हो उठती हैं ना....आपके ये एहसास मन में घर कर गए....बधाई
Maa kee mamta se bhara hai aapka lekh....Maa jaisa pyar bhala es jahan mein aur kahan milta hai.....
ReplyDeleteBlog par aakar mujhe bhi ahsaas hua ki yahan apne pariwar ke sabhi sadasya maujood hain... bahut achha lagta hai jab mujhe badon ka sneh bhare bol sunne ko milte hain aur chhoton ka pyar milta hai...
Maa apko hamari bhi shubhkamnayne..
यही तो जीवन है
ReplyDeletebahut khub!! ma'm!! dil ko chhune wali .........:)
ReplyDeletekabhi hamare blog pe aayen!!
www.jindagikeerahen.blogspot.com
हमने नही देखा उसको कभी,
ReplyDeleteपर उसकी जरुरत क्या होगी,
ऐ मां,ऐ मां तेरी सूरत से अलग,
भगवान की सूरत क्या होगी,क्या होगी.
माँ के अहसासों की सुन्दर बानगी.
ReplyDeleteआप कब अमेरीका आ रही है? कनाडा आने का भी प्लान करें? अपना अमेरीका का फोन नम्बर भेजियेगा.
समीरजी
ReplyDeleteमैं 4 मई को अमेरिका आ रही हूँ, सेनफ्रांसिको के पास सेनोजे में। मैं वहाँ पहुंचकर आपको नम्बर देती हूँ क्योंकि पुनीत अभी एलए है और वो एक तारीख को शिफ्ट होगा। कनाडा आने का मन है लेकिन इस बार बेटे की सर्जरी के कारण ही नहीं आना होगा। लेकिन अगली बार अवश्य कार्यक्रम बनाऊँगी अब तो वहाँ आपका और अदाजी का घर जो हो गया है। हम भारतीय तो घर ढूंढते हैं होटल नहीं।
आपकी जयपुर यात्रा मंगलमय हो!
ReplyDeleteहमें आपकी प्रतीक्षा रहेगी!
कितनी अजीब बात है. मैंने आज ही अपनी पोस्ट में माँ के प्यार न दिखाने की बात की है...प्यार की अभिव्यक्ति होनी चाहिये. ये बात सकारात्मक है कि अब लोग इसे समझने लगे हैं, चाहे वो माँ-पिता हों या बेटे-बेटियाँ.
ReplyDeleteबीमार होने पर सबसे पहले माँ ही याद आती है, मुझे भी. आपके पुत्र के लिये शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करूँगी.
शुभ यात्रा !
ReplyDeleteलेकिन अगली बार अवश्य कार्यक्रम बनाऊँगी अब तो वहाँ आपका और अदाजी का घर जो हो गया है। हम भारतीय तो घर ढूंढते हैं होटल नहीं।
ReplyDeleteअरे अजीत जी, क्या बात कह दी आपने....हम तो बस पढ़ कर ही झूम गए....बस आप तो आ ही जाइए, यह घर जिसमें हम रहते है वो भी पवित्र हो जाएगा...
पुनीत को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ हो ...यही प्रार्थना करते हैं....और आपकी यात्रा सफल हो...यही दुआ करती हूँ...
Ek aur kadam aage hai mera apni maa ke saath rishta!
ReplyDeleteJanna chahengi kaise?
Padhiye:
A bachelor in Punjab!
Aur haan, agar ek aur beta god le sakteen hain to main haazir hoon!
ममता से परिपूर्ण पोस्ट।
ReplyDeleteबच्चों के लिए मां और मां के लिए बच्चे सदैव सरोपरी होते हैं।
डा. साहिबा,
ReplyDeleteइस पोस्ट को पढ़कर महसूस हो रहा है कि छोटा सा वाक्य भी किसी को कितना छू सकता है। वैसे हम भी अपने मां-बाप को मिस तो बहुत करते हैं, पर अभिव्यक्त नहीं कर पाते है, आदत ही नहीं है बस।
पुनीत जी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
mere bachche mujhe miss karte....aur yahi meri zindagi hai
ReplyDeletemam
ReplyDeleteहर आदमी की यही कहानी है... मैंने हर ऐरे-गिरे को आई लव यू बोल दिया, पर अपनी माँ, पापा, छोटे भाई, बड़े भाई को कभी नहीं बोल सकता.. होसला भी नहीं है दिल भी नहीं.... बहुत साल पहले शहर से पहली बार अलग होने के बाद माँ से फ़ोन पर बात करने से पहले प्रक्टिस करनी पड़ती थी... कही बात करते करते रोना न आ जाये... उन्ही की याद आने के कारन नोकरी छोड़कर घर चला गया... पर बहाना यह था की पानी सूट नहीं किया..
उन्हें कभी नहीं कह पाया... और कह भी नहीं पाउँगा की तुम्हारी याद आती है...
आपकी पोस्ट ने दिल के भाव निकाल कर रख दिए...
मै भी अपनी मां को मिस करता हू हमेशा .
ReplyDeleteबिल्कुल सही कहा कि बेटे हमेशा अपनी भावना प्रदर्शित नहीं कर पाते जैसे कि पिता नहीं कर पाते और मैं यह पिता बनने के बाद ही समझ सका और अब ये संवादीय दूरी कम करने में प्रयासरत हूँ।
ReplyDeleteआपके बेटे बहुत ही भाग्यशाली हैं जो आप जैसी माँ मिली हैं। नमन आपको
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteअब हम अपनी माताश्री को पिछले कई दिनों से गूगल बज़ पर खूब कोस रहे हैं, बड़ा ही मज़ा आ रहा है.
ReplyDeleteजिस दिन उनको पता चला न, उसी दिन घर से भगाए जायेंगे. :)
आप तो जाइए घूम ही आइये. शुभकामनाएं.
जब बच्चे मां को मिस करते हैं ...उसका मातृत्व सफल हो जाता है ...
ReplyDeleteमहफूज़ से मेरा ऐसा ही बहन का रिश्ता है ...मेरे भाई नालायक (:)) दीदी कहते ही नहीं है ...सीधे नाम से बुलाते हैं ...डांट खाते रहेंगे मुझसे मगर जब मुझे कोई तकलीफ हो तो सबसे पहले हाज़िर ...
आज का युवा स्त्री में आनन्द ढूंढ रहा है, उसे यदि हम अपने प्यार से आनन्द की सच्ची परिभाषा समझा सकेंगे तब शायद हमारा मातृत्व सफल हो जाएगा....
हाँ ...अगर युवा माँ सिर्फ शब्दों में नहीं कह रहा हो ...मन में माँ जैसा सम्मान भी रखता हो ...वर्ना लोग कहने को तो माँ कह दे और उसके लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करे कि इंसानियत भी शर्मसार हो जाये ...ऐसे में तो वही लोग अच्छे जो बिना किसी संबोधन के भी आपका आदर और सम्मान दे सकें ...!!
माँ और पिता के समान तो कोई हो ही नही सकता ..माँ और पिता जीवन के हर सुख और दुख में याद आते है....पुनीत भैया के सुखद लाभ की कामना करता हूँ..भैया जल्द ही ठीक हो जाए.....
ReplyDeleteडा साहिबा ,
ReplyDeleteआपने रुला दिया आज । मैं भी जब से घर से दूर हुआ था तो एक आदत सी बन गई थी कि कोई खुशी हो या गम मां की याद बहुत आती थी और ये बात मैं मां को बता भी देता था बावजूद इसके कि मुझे पता था कि वो रोने लगती थी । अब जबकि मां मेरे पास नहीं है , तो खुद ही रो लेता हूं । मां से बढकर कुछ नहीं होता इस दुनिया में ..जिसके पास नहीं होती उससे बेहतर और कौन बता सकता है इसे ।जाईये बेटे के पास हमारी शुभकामनाएं आपके और पुनीत के साथ हैं
बच्चे चाहे कितने ही बड़े बूढ़े क्यों न हों, उनको उम्र भर माँ की जरुरत होती है.
ReplyDeleteआपने दिल का हाल लिखा अच्छा लगा.
आपने तो आज सचमुच माँ की याद दिलादी .. मै भी अपनी माँ को बहुत मिस कर रहा हूँ । बहुत साल हो गये उन्हे गये.....।
ReplyDeletebahut sundar
ReplyDeleteshekhar kumawat
http://kavyawani.blogspot.com/
उसे यदि हम अपने प्यार से आनन्द की सच्ची परिभाषा समझा सकेंगे तब शायद हमारा मातृत्व सफल हो जाएगा। ...
ReplyDeletesach me kitni badi aur gahri baat kitni saadgi se kah di...apki is soch aur is kalam ke hunar ko salaam.
aap apne bete puneet k paas ja rahi hai. aapka ullas aur uha-poh ki sthiti ka andaza laga sakti hu. aapki post hamesha padhne ki koshish karti hu par SLIP ho jati hai..so follower ban gayi hu :)
aapki yaatra mangalmay ho.
अनामिका जी
ReplyDeleteबस अभी-अभी जयपुर से लौटी हूँ, आप सभी की टिप्पणियों से मार्गदर्शन मिलता है। आप सभी को बहुत आभार।
पाखण्ड चाहे ज्योतिष . धर्म या समाज से सम्बधित हो , उसका उच्छेदन अनिवार्य है . इस हेतु आपको बधाई ।
ReplyDeleteप्यार कभी कभी अभिव्यक्ति भी चाहता है....अच्छा लगा आपको पढ़कर!
ReplyDeleteमम्मा ..... आपके प्यार से मैं अभिभूत हूँ.... बस कुछ कह नहीं पा रहा हूँ.... आँखों में आंसू हैं.... मैं कल सुबह आपको फ़ोन करूँगा..... बिजी था इसलिए आज ही यह पोस्ट देख पाया....पुनीत भैया के जल्द स्वस्थ की कामना करता हूँ....... मम्मा....बहुत रोना आ रहा है....
ReplyDeleteमाँ बस माँ होती है.अपने बच्चों के लिए जीती है और इतना तो चाहती ही है मुझ जैसी माँ भी कि एक बार तो कहे'
ReplyDeleteमाँ आपको 'मिस'करता हूँ ' या
'माँ कहाँ चली जाती हो आपके बिना घर मे मन नही लगता' जब सुनती हूँ ...भीतर तक भीग सी जाती हूँ.
यूँ बच्चे हो या पेरेंट्स कह ही देना चाहिएकिमैं तुम्हारे बिना नही रह सकती/सकता.तुम्हे बहुत प्यार करती/करता हूँ.
अक्सर लोग कहते हैं 'ये' कहने की कहाँ जरूरत है,महसूस किया जा सकता है.'
भई कह देने मे हर्ज क्या है आपके अपनों को आपके ये शब्द हमेशा अच्छे लगेंगे.
मैं तो 'इन्हें' भी कहती हूँ,बच्चों को,बहु को और अपने फ्रेंड सर्कल को भी. इसी तरह गले लगाने की आदत डालिए कई समस्याओं का हल स्वतः निकल आता है,मुंह से कहने की जरूरत 'तब' नही पडती. हमारी खुशी,प्यार,नाराजगी हमारा एक 'हग',एक स्पर्श ही प्रकट कर देगा.
हा हा हा
मेम मजा आ गया.मैं आपके विचारों से पूर्ण सहमत हूँ.
सच है, तकलीफ़ में केवल मां ही याद आती है.
ReplyDelete9 साल से घर से दूर रह रहा हूँ। माँ को बहुत मिस करता हूँ। लेकिन कहना की आपको मिस कर रहा हूँ, ये हमारे खून मैं भी नहीं है, न जाने क्यों।
ReplyDelete