हम रोज ही कितना कुछ लिखते हैं। अपने लिखे को लेकर झगड़ा भी करते हैं। कभी कोई हमारे साहित्य की चोरी कर लेता है तो हम उसे धमकाते भी हैं। कभी कोई कागज उड़कर इधर-उधर हो जाता है तो कितना नाराज होते हैं अपने घर वालों पर? एक-एक शब्द को सहेज कर रखते हैं। अपनी किताबों को बैठक में सजाते भी हैं। प्रकाशित आलेखों को काट-काटकर फाइल बना देते हैं, उन पत्रिकाओं को भी सहेज कर रखते हैं। कम्प्यूटर में भी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा अपने लेखन को डालने का प्रयास रहता है। कोई घर का सदस्य हमारा लिखे को नहीं पढ़े तो मन कुंद हो जाता है। हमारा परिचय लेखक के रूप में ना हो तो उदासी छा जाती है। लेकिन ... इसी लेकिन पर अटकी है मेरी लघुकथा। आपकी अनुशंसा चाहिए।
लघुकथा - लेखक
पूर्णाशंकर जी श्रेष्ठ साहित्यकार थे, कई पुस्तकें प्रकाशित हुई थीं और कई पाण्डुलिपियां अभी जिल्द को तलाश रही थी। घर में सर्वत्र पुस्तकों एवं कागजों का साम्राज्य स्थापित था। अधिकारी पुत्र को इन सबसे लगाव नहीं था। प्रतिदिन की खट-पट से ऊकता कर एक दिन पूर्णाशंकर जी ने सारी पुस्तकें और पाण्डुलिपियां बेच दी। कमरा खाली हो चुका था, अब वह कक्ष एक अधिकारी-पुत्र का बैठक-खाना था। पूर्णाशंकर जी कुछ दिनों बाद ही स्वर्ग सिधार गए।
शोक-सभा चल रही थी, एक गाड़ी आकर रुकी, उसमें से एक प्रकाशक उतरा। प्रकाशक ने सर्वप्रथम पूर्णाशंकर जी को श्रद्धांजलि दी, फिर उनके बेटे की ओर उन्मुख हुआ। प्रकाशक ने कहा कि एक दिन पूर्णाशंकर जी अपनी समस्त दौलत मेरे पास छोड़ गए थे, उनकी इच्छा थी कि मैं अपनी जमा-पूँजी को नाम दूं।
अधिकारी पुत्र असमंजस में था, दिल धड़क रहा था, कि पिताजी के पास कौन सी जमा-पूंजी थी?
तभी प्रकाशक ने कहा कि पूर्णशंकर जी ने मुझसे आग्रह किया था कि मैं उनकी शेष पाण्डुलिपियों को प्रकाशित करूं। मेरे लिए यह सौभाग्य की बात थी। लेकिन उन्होंने एक शर्त रख दी थी, जिसे पूरा करना कठिन था। आज उनकी मृत्यु के बाद मैं उनकी अंतिम इच्छा पूर्ण करना चाहता हूँ क्योंकि वे बहुत ही श्रेष्ठ साहित्यकार थे।
सारे ही लोग और अधिकारी पुत्र उनके चेहरे की ओर देख रहे थे। एक अनजाना डर पुत्र के चेहरे पर देखा जा सकता था। पता नहीं अंतिम इच्छा क्या हो? कहीं मुझे समाज के समक्ष स्वीकार करने पर मजबूर तो नहीं होना पड़ेगा?
प्रकाशक ने कहा कि वे चाहते थे कि मेरी पुस्तकों पर लेखक के जगह मेरे पुत्र का नाम लिखा जाए। जिससे मेरे कक्ष में पुनः मेरी पुस्तके सज सकें। अतः मैं आपसे आज्ञा प्राप्त करने आया हूँ।
nice
ReplyDeleteआपने इस लघुकथा में एक साहित्यकार कि वेदना को बहुत अच्छे से अभिव्यक्त किया है....इसे पढते हुए मुझे प्यासा पिक्चर याद आ गयी...
ReplyDeletejeevan ke ktu saty ko ujagar karti shresht laghukatha.
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर लघु कथा है।
ReplyDeleteइसे पढ़कर हंस प्रकाशन याद आ रहा है जिसकी बदौलत प्रेमचंद जी के सन्तान का अत्यन्त हित हुआ, जबकि सुना है कि प्रेमचंद का जीवन सर्वथा अभाव में गुजरा।
bahut hi khoobsoorti se ek katu satya ko ujagar kiya hai..........ye sach hai ki apne hi uski kadra nhi jante .........vedna ko bakhubi ujaagar kiya hai.
ReplyDeleteबहुत जबर्दस्त लिखा है।
ReplyDeleteघुघूती बासूती
वाह !
ReplyDeleteकहानी के माध्यम से एक अच्छा और प्रेरक प्रसंग डाक्टर अजीत गुप्ता जी
ReplyDeleteआत्मा वै जायते पुत्रः
ReplyDeleteसुन्दर लघु कथा
बढिया लघुकथा
ReplyDeleteएक लेखक की वेदना को उचित शब्द दिए हैं आपने ..दिल को छूती हुई कहानी
ReplyDeleteइस लघुकथा के लिये आपको नमन करता हूं. बहुत श्रेष्ठ.
ReplyDeleteरामराम.
बहुत दिनों बाद एक अविस्मरणीय
ReplyDeleteलघुकथा पढ़ने को मिली!
--
इस लघुकथा की आत्मा
सचमुच इन पंक्तियों में बसती है -
मेरी पुस्तकों पर लेखक के रूप में
मेरे पुत्र का नाम लिखा जाए!
बहुत अच्छी लगा ये लघु कथा ........बहुत खूब
ReplyDeleteबहुत ही मार्मिक लघुकथा थी ये तो...एक लेखक का दर्द बखूबी बयाँ करती हुई..
ReplyDeleteऔर इसकी भूमिका भी जबरदस्त लिखी आपने...लिखने वाले के मन में यह पीड़ा तो होती ही है...अगर उसके नजदीकी ही उसके लेखन का सम्मान ना करें..
बहुत सटीक अभिव्यक्ति!! अक्षरशः यही कटु सत्य है..
ReplyDeleteहिला दिया आपकी इस रचना ने..
ReplyDeleteएक साहितयकार की वेदना आपसे अधिक कौन जान सकता है। बहुत अच्ची लघु कथा है बधाई अब कुछ दिन के लिये इजाजत। देखें फिर कब आ पाती हूँ। शुभकामनायें
ReplyDeleteअरे निर्मलाजी अमेरिका ही तो जा रही हैं, आपका आई डी देती जाइए। अमेरिका में किस जगह जा रही हैं जरा बताइए तो सही। ब्लोंगिग भी चालू रखिए।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteएकदम धारदार लघुकथा. परफैक्ट.
ReplyDeleteरहा सवाल हमारे लेखन का भविष्य, तो ग़नीमत है कि इस जमाने में हमारे जैसे लेखकों को इंटरनेट की सुविधा है - ब्लॉग्स और ईबुक हैं, जो एक छोटे से चिप में समा जाते हैं... :)
बेहतरीन लघुकथा..आज के समाज के सच को जीती है..बधाई !!
ReplyDelete__________________
"शब्द-शिखर" पर - हिन्दी की तलाश जारी है
अवधिया जी की प्रेमचन्द वाली बात तथा रतलामी जी की सुविधा वाली बात से सहमत…
ReplyDeleteआपने बहुत सुन्दर और कम शब्दों में बात रखी… शानदार लघु कथा…
लघुकथा बहुत सुन्दर रही!
ReplyDeleteek acchhi laghu katha k sath lekhak ki vedna bahut acchhe se uker di aapne ..aur katha ko padh kar lekhak ke putr ke man ke bhaav imagine kar rahi hu ki abhi to shayed use apna naam likhwana bhi ek saja lag raha hoga lekin ho sakta he prem chand ji k baccho ki tarah vo b naam kama jaye.
ReplyDeletebahut acchhi laghu katha.
हम उन किताबों को काबिले ज़ब्ती समझते हैं,
ReplyDeleteजिन्हें पढ़कर बेटे बाप को खब्ती समझते हैं...
जय हिंद...
वाह वाह...!!
ReplyDeleteआपको पढ़ना हमेशा ही सुखद लगता है..
इधर कमेन्ट नहीं कर पाई इसका अर्थ आप हरगिज न लगायें कि हमारी नज़र आप पर नहीं है...
बेहतरीन लघुकथा...
हमेशा कि तरह एक बार फिर आपकी सशक्त लेखनी के दीदार हुए हैं....
हाँ नहीं तो..!!
आभार...
@ Dr. Smt.ajit gupta सबसे पहले धन्यवाद कहना चाहूँगा कि आपने मेरे विचार पर अपने विचार खुले मन से रखे। अब बात करता हूँ, उस विचार पर, जो आपने मेरे ब्लॉग पर रखा। उत्तर देना मेरा पहला कर्तव्य है। मैंने बात तो युवा होने की ही की है, शायद आप अंत आने से पहले ही पढ़ना छोड़ गए या फिर मैं अपनी बात कहने में असमर्थ रह गया हूँगा। मैंने कहा है कि मृत्यु की कोई उम्र नहीं, तुम मृत्यु से डरो मत जिओ। मौत आने से पहले ही मत मर जाओ, उसके बारे में सोचकर। बुजुर्गपन में भी जवानी का जोश रखो। उसके लिए आपको सही मार्ग तलाशना होगा। वो कविता के भीतर है। तुम तय मत करो कि तुम बुजुर्ग हो गए, तुम तय मत करो कि तुम्हारा अब अंतिम समय है। तुम बस इतना सोचो कि तुम को आज क्या करना है।
ReplyDeletebahoot hee achha hai
ReplyDeleteकुलवन्त जी, मैंने आपके विचार पढ़े हैं, वे बहुत ही श्रेष्ठ हैं बस मैं तो यह कहना चाहती हूँ कि अभी से बुजुर्ग वाली बाते क्यों लिख रहे हैं। आप लोग तो ऐसा कुछ लिखो जिससे हम जवान हो जाए। मेरी बात से पीड़ा पंहुची हो तो क्षमा करना, मेरा मतलब आपको ठेस लगाना नहीं था। बस मन यही करता है कि युवा लोग अपनी मस्ती में रहें और हमें भी मस्त रखें।
ReplyDeleteDr. Gupta
ReplyDeleteYe bahut bada katu satya hai jo amooman har lekhak ke sath hota hai.
Rachna bahut achchi lagi...
बहुत कुछ कहती है लघु कथा। लघु कथाएं हमारी दस्तावेजी फिल्मों जैसी हैं, थोड़े समय में बहुत बात कहती हैं।
ReplyDeleteयह सिर्फ लघु कथा नही है हर लेखक के मन की व्यथा है ।
ReplyDelete