Thursday, June 25, 2009

पुस्‍तकों का प्रकाशन

आदरणीय
विगत तीन माह में मेरी चार पुस्‍तकों का प्रकाशन हुआ है। अरण्‍य में सूरज ( उपन्‍यास) - सामयिक प्रकाशन दिल्‍ली, सोने का पिंजर.. अमेरिका और मैं (यात्रा वृतान्‍त) - साहित्‍यागार प्रकाशन जयपुर, सांस्‍कृतिक निबन्‍ध (मधुमती के सम्‍पादकीयों का संकलन) - साहित्‍यागार, हम गुलेलची (व्‍यंग्‍य संग्रह) साहित्‍यागार। यदि आपको आपके शहर के किसी भी पुस्‍तक विक्रेता से उपलब्‍ध हो सके तो अवश्‍य पढे।

4 comments:

  1. पुस्तक प्रकाशन के लिए बहुत बहुत बधाई।
    इन की कीमत और प्राप्ति स्थान भी बता देतीं तो अच्छा रहता।

    ReplyDelete
  2. अरण्‍य में सूरज दिल्‍ली के सामयिक प्रकाशन से प्रकाशित है और कीमत है 250 रु, सांस्‍कृतिक निबन्‍ध की कीमत भी 250 रू है तथा हम गुलेलची और सोने का पिंजर की कीमत 150 रू है ये तीनो जयपुर के साहित्‍यागार प्रकाशन से प्रकाशित हैं और साहित्यिक पुस्‍तक विक्रेता को बताने पर वह उपलब्‍ध करा देगा। टिप्‍पणी के लिए आभार।

    ReplyDelete
  3. अजित जी, इन सभी पुस्तकों के प्रकाशन पर आपको बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  4. pपरम आदरणीय गुप्ताजी नमस्कार पुस्तकों के प्रकाश्नन के लिये बधाई स्वीकार करेहमरे शहर मे तो नहीं मिलेगी मगर जब भी चँदीगड गयी तो ले कर आऊँगी धन्य्वाद््

    ReplyDelete