मोदी बनना सरल नहीं है। जो लोग मोदी को
राजनैतिक चश्मे से देखते हैं, वे मोदी के लिये जौहरी नहीं हो सकते। मोदी की
राजनीति, अव्यवस्था पर प्रहार करती है, मोदी की राजनीति, अकर्मण्यता पर प्रहार
करती है, मोदी की राजनीति, आतंक पर प्रहार
करती है। मोदी व्यवस्था को सुचारू करना चाहते हैं, मोदी आम और खास को कर्तव्य का
पाठ पढ़ाना चाहते हैं, मोदी देश को सुरक्षित करना चाहते हैं। मोदी के हिस्से
हजारों काम है, मोदी हजार प्रकार से सोचते हैं, मोदी हजार प्रकार से काम करते हैं। उनकी कार्यशैली को कोई
नहीं समझ पाया है। वे एक जगह रहते हुए
भी हजार जगह होते हैं। लेकिन उनके हर काम
में मुझे एक बात समान दिखायी देती है और यही बात उन्हें सभी से अलग करती है।
राजनेता अनेक हुए हैं, एक से एक कूटनीतिज्ञ भी
हुए हैं। दुनिया ने उनका लोहा माना है, ऐसे भी अनेक हुए हैं। लेकिन एक खास
बात है – मोदी में, जो शायद ही किसी में हो। मैं हमेशा उनके उसी पक्ष को देखती हूँ
और अभिभूत हो जाती हूँ। शायद उनके विरोधी इस पक्ष को ना देख पाते हों, फिर उन्हें यह पक्ष एक ढोंग लगता हो। लेकिन
मुझे नहीं लगता, क्योंकि व्यक्ति एक बार ढोंग कर सकता है, दो बार कर सकता है लेकिन
हर बार नहीं कर सकता। फिर ढोंग करने के लिये भी तो सोच होनी चाहिये। कहाँ ढोंग
करना है, इसका विवेक भी तो होना चाहिये।
मोदी इजरायल जाते हैं, अनेक कार्यक्रम में उलझे
हैं। 70 साल से प्रतीक्षित रिश्तों के कई ताने-बाने बुनने हैं। लेकिन मेरे लिये एक
बात खास बन जाती है। सीधे दिल पर आकर लगती है। एंकर बता रहा है कि वे मोशा से
मिलेंगे। मेरी उत्सुकता बढ़ती है कि मोशा कौन है! शायद कोई होनहार बच्चा होगा!
लेकिन एंकर बता रहा है कि मोशा वह बच्चा
है जो 26/11 के मुम्बई हमले में अपने माता-पिता को खो देता है। माता-पिता यहूदी
हैं और उनका यही सबसे बड़ा जुर्म है कि वे यहूदी हैं। आतंक के सहारे सम्प्रदाय का
विस्तार करने वाले, मोशा के सारे परिवार को मौत के घाट उतार देते हैं। नन्हा दो
साल का मोशा अपनी हिन्दुस्तानी आया की दूरदर्शिता से बच जाता है। आज वह अपने
दादा-दादी के पास इजरायल में है। अब वह 10 साल का हो गया है। भारत का यह अनोखा प्रधानमंत्री
मोशा से मिलने जा रहा है, साथ ही उस आया से भी मिलने जा रहा है। मोदी अपने रिश्ते
परिवार की भावना से जोड़ते हैं, वे राजनीति को भी परिवार से ही साधते हैं। तभी तो
नवाज शरीफ की माँ के लिये भी शॉल लेकर जाते हैं और उनके चरणों में प्रणाम भी करते
हैं। मोदी बता देना चाहते हैं दुनिया को कि भारत में वसुधैव कुटुम्बकम् की बात
केवल राजनीति के लिये नहीं कही थी, वे दिल से सभी को परिवार मानते हैं, तभी एक
नन्हें बच्चे से जाकर मिलते हैं। क्योंकि वे मानते हैं कि उनके देश में ही इस
बच्चे का संसार उजड़ा था और इसके साथ दर्द का रिश्ता जोड़ लेते हैं। वे मानते हैं
कि माँ हमेशा वन्दनीय होती है फिर चाहे शत्रुता निभा रहे पड़ोसी देश के
प्रधानमंत्री की ही माँ क्यों ना हो।
बस मोदी इन्हीं बातों से दिल में जगह बना लेते
हैं। उनका भावुक होना ही उन्हें महान बनाता है। आप इसे कुछ भी नाम दें लेकिन मेरे
लिये मोदी संवेदनशीलता का नाम है। ऐसी संवेदनशीलता जो परिवारों के रक्त सम्बन्धों
में दौड़ती है, ऐसी संवेदनशीलता जो अपनी जाति और देश के लिये दौड़ती है, ऐसी
संवेदनशीलता जो सम्पूर्ण प्राणी मात्र के लिये दौड़ती है। मैं इसी संवेदनशीलता के
कारण उन्हें प्रणाम करती हूँ।
#हिन्दी_ब्लागिंंग
मोदी जी की इन्हीं विशेषताओं के कारण भारत ही नही बल्कि सारे विश्व के लोग उनको मानते हैं. मोदीजी का विरोध करना उन लोगों का फ़ैशन है जो सड गल चुके हैं. निश्चित ही मोदीजी एक प्रेरणाश्रोत हैं जिनके नेतृत्व में भारत बहुत उन्नति करेगा. वो मानवीय पहलूओं को समझते हुये राजनीती करते हैं भले ही लोग इसे कुछ भी नाम दें, पर हमें तो अच्छा लगता है.
ReplyDeleteरामराम
#हिन्दी_ब्लॉगिंग
कृपया टिप्पणी बाक्स का कैप्चा हटाईये, बहुत समय लेता है, इससे अच्छा तो मोडरेशन लगा लिजीये.
सादर
ताऊ कोई उपाय बता इसे हटाने का। मुझे कहीं मिल ही नहीं रहा है।
ReplyDeleteसही कहा ....मोदी जी मे संवेदनशीलता है...
ReplyDeleteआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल गुरूवार (06-07-2017) को "सिमटकर जी रही दुनिया" (चर्चा अंक-2657) पर भी होगी।
ReplyDelete--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
कुछ लोगों की आँखों पर "बाँधी" गयी पट्टी भी सरकेगी, आशा है
ReplyDeleteburaai karna sabse aasan kaam hai
ReplyDeleteसुंदर रचना......बधाई|
ReplyDeleteआप सभी का स्वागत है मेरे ब्लॉग "हिंदी कविता मंच" की नई रचना #वक्त पर, आपकी प्रतिक्रिया जरुर दे|
http://hindikavitamanch.blogspot.in/2017/07/time.html
आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन ’राष्ट्रीय एकात्मता एवं अखण्डता के प्रतीक डॉ० मुखर्जी - ब्लॉग बुलेटिन’ में शामिल किया गया है.... आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी..... आभार...
ReplyDelete