दिनांक 28 फरवरी को हमारी दोहिती 'मिहिका' उर्फ चीयां का प्रथम जन्मदिन है। हम तो उसे आशीष देने आज ही पुणे जा रहे हैं। उसके लिए एक गीत लिखा है आप भी पढ़िए और हमारे साथ उसे आशीष दीजिए। इस बार होली भी पुणे की ही रहेगी। होली पर भी हमारी ओर से सभी को शुभकामनाएं। आपके जीवन में जब कभी भी हिरण्यकश्यप जैसी महत्वाकांक्षा जन्म ले, साथ ही प्रहलाद रूपी संयम का भी अवतरण हो। इन्ही शुभकामनाओं के साथ होली की राम-राम। लीजिए गीत -
खुशबू जैसे मन में बस गयी
जब तू आयी थी
होठों पर मुस्कान खिल गयी
जीवन दे गयी थी।
कलियों जैसे पलके खुलती
आँखों में तू मेरे बसती
पहले-पहले छूना तुझको
अधरों से तू गुनगुन करती
गोदी मेरी जन्नत बन गयी
खुशियां दे गयी थी।
पलटी जब तू डाली थिरकी
बैठी जब तू फूल खिला हो
घुटनों पर दौड़ी तू ऐसे
तितली उड़ती झूम रही हो
खिल-खिल तेरी घर में बस गयी
रौनक हो गयी थी।
उतराती चढ़ती तू ऐसे
चिड़िया जैसे फुदक रही हो
नन्हें पैरों से इठलाती डाली जैसे झूम रही हो
रुन-झुन तेरी मन में बस गयी
जब तू चलती थी।
पल-पल जैसे बढ़ती थी तू
मन मुसकाता था
हर पल तुझको देख सकू मैं
मन यह कहता था एक साल की आज हो गयी
मन्नत मेरी थी।- नानी
एक साल की आज हो गयी
ReplyDeleteमन्नत मेरी थी.nice...................
मिहिका के जन्मदिन की बधाई! उसे हमारा बहुत बहुत आशीर्वाद!
ReplyDeleteआपको भी होली की शुभकामनाएँ!
मिहिका के जन्मदिन की खुशी में
ReplyDeleteहम आपके साथ हैं!
बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
happy bday Mahika :)
ReplyDeleteGod bless u !!!
मिहिका को जन्मदिन कि ढेर सारी शुभकामनयें ....ढेर सारा आशीर्वाद .
ReplyDeleteमिहिका को जन्मदिन कि ढेर सारी शुभकामनयें ....ढेर सारा आशीर्वाद .
ReplyDeleteमिहिका को जन्म दिवस की बहुत-बहुत बधाई साथ ही आर्शिवाद ।
ReplyDeleteमिहिका को स्नेहाशीष !
ReplyDeleteचींया को बहुत-बहुत बधाई और आशीर्वाद्।
ReplyDeleteप्यारी परी सी गुडिया के पहले जन्मदिन की आपको और बेटी दामाद को ढेरों बधाईयाँ अवम
ReplyDeleteशुभकामनायें।
Happy Birthday Mihika....
ReplyDeleteaur aapka geet to best gift from Nani.
मिहिका को सस्नेह आशीष !!!
ReplyDeleteचीयां को असीम स्नेह, बहुत प्यारा नाम है. आपको बहुत शुभकामनाएं.
ReplyDeleteरामराम.
mihika ko janamdin ki hardik badhayi.......bahut hi pyara naam hai.
ReplyDeleteमिहिका के जन्मदिन की बधाई एवं अनेक आशीष...
ReplyDeleteांजित जी मन्नत की तस्वीर देख कर दिल खुश हो गया बहुत सुन्दर है मन्नत इसे जन्मदिन के लिये बहुत बहुत आशीर्वाद आपको व परिवार को भी बधाई। भगवान उसे सदा सुखी रखे। होली की आपको व परिवार को बहुत बहुत बधाई। मन्नत को मेरी तरफ से होली का टीका लगा दें। आभार्
ReplyDeleteयह पोस्ट अभी अभी खोला .. देर से ही सही 'मिहिका' को जन्मदिन की बहुत बधाई !!
ReplyDeleteमिहिका को जन्मदिन की बहुत मुबारकबाद और उसके सुन्दर सुरक्षित भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनायें ...
ReplyDeleteहोली की बहुत शुभकामनायें ....!!
टिन्नी को हार्दिक आशीर्वाद !
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeletemihika ke liye achche aur safal jivan ke liye kamna karta hun. << Gautam >
ReplyDelete‘‘सबके मन हों चहके-चहके
ReplyDeleteमिहिका महके, धरती महकें’’
दोहिती के जन्म पर हार्दिक बधाई ।
उसके यशस्वी-मनस्वी होने की मंगल कामनाएं......
-डॉ० डंडा लखनवी !
आपको सपरिवार होली की ढेरो बधाईयाँ और शुभकामनाएँ
ReplyDeleteद्वारा-डा० लखनवी
ReplyDeleteडा0 अजित गुप्ता जी! नातिन के जन्मदिन पर ढ़ेर सारी बधाइयाँ साथ ही होली की शुभकामनाएं स्वीकार करें। डा0 सुरेश उजाला, लखनऊ
अभी-अभी ही पुणे से लौटी हूँ, आते ही आप सभी लोगों की शुभकामनाएं पढ़ी। आप सबको बहुत आभार। वास्तव में मुझे यह एक परिवार नजर आता है और परिवार में सुख-दुख सांझे करने पर खुशी मिलती है।
ReplyDeleteमिहिका के लिए जब नानी के प्यार ने इतनी अच्छी कविता रच दी...
ReplyDeleteतुम जीओ हजारों साल।
aapko badhai aur cheeya ko aashish.
ReplyDelete