आज कई शादियों में जाना था लेकिन एक शादी पारिवारिक मित्र के यहाँ थी तो सोचा कि आज बस उन्हीं की शादी में रहेंगे बाकि सभी में जाना केंसिल। कार्ड में बारात आने का समय देखा, लिखा था नौ बजे। दूसरे शहर से बारात आनी थी और बारात सुबह ही शहर में आ गयी थी, तो सोचा कि समय पर ही आ जाएगी बारात तो हम आठ सवा आठ तक जा पहुंचे। घूम-फिरकर भोजन का भी जायजा ले लिया गया और दाल रोटी कहाँ उपलब्ध है यह भी देख लिया गया। सोचा कि बारात का स्वागत करने के बाद ही खाना खाएंगे लेकिन कहीं बाजे-वाजे की आवाज सुनाई ही नहीं दे रही थी तो लगे हाथ खाने का काम भी निपटा लिया। दस बज गए लेकिन बैण्ड-बाजों की आवाज फिर भी सुनाई नहीं दी। अब क्या करें? बहुत देर तक परिवार वालों के साथ स्वागत करने वालों की कतार में भी खड़े रहे लेकिन आखिर बुढापे की टांगे कब तक साथ देती? पतिदेव ने चुपके से आकर कहा कि चाहो तो यहाँ कुर्सियों पर आकर बैठ जाओ। वैसे तो उनका सुझाव रास नहीं आता है लेकिन आज कुछ अच्छा लगा। हम भी पण्डाल में सजी-धजी और बारातियों की इंतजार करती कुर्सियों पर बैठ गए। हमने क्षमा भी मांग ली कि भाई आप लोग इन्तजार तो बारातियों का कर रही हो लेकिन अब सर्दी में आप भी अकेली बैठी हो तो हम ही आपका साथ निभा देते हैं। सुख-दुख देखकर हमारा ही साथ निभा लो। दो-तीन दोस्तों और सहेलियों की मण्डली भी जुट गयी।
हमने सारे ही किस्से भी सुना डाले, लेकिन जैसे ही हमारा एक किस्सा खत्म होता मैं देखती कि हमारे मित्र लोग हँस भी लेते लेकिन फिर मुड़कर दरवाजे की ओर देख लेते शायद अब आ जाए? लेकिन राजस्थान में बरसात की तरह बारात को भी देरी होती जा रही थी। हमारे किस्से भी खतम हो रहे थे। शादी गार्डन में थी, तो नीचे हरी दूब और ऊपर खुला आसमान दोनों से ही ठण्ड बरसने लगी थी। मैं तो एक पति में ही विश्वास रखती हूँ, तो शॉल वगैरह पहनकर ही जाती हूँ लेकिन आज की महिलाएं दूसरे चांस की जगह रखती हैं तो गरम कपड़ों से कुछ परहेज ही रखती हैं। कहीं ऐसा न हो कि हमें उम्रदराज समझ लिया जाए? तो मेरे अलावा सभी महिलाएं कुड़कती जा रही थीं। मैं भी एक शॉल के सहारे तो कब तक रहती, इसलिए मेरी हड्डिया भी खनकने लगी थी। कॉफी की तलाश शुरू की गयी जिससे शायद कुछ गर्मी का अहसास हो जाए। लेकिन पता नहीं मेजबान को क्या सूझी कि कॉफी को नाकाफी सिद्ध करके उसके साथ बेइंसाफी कर डाली। जब कॉफी नहीं मिली तो घड़ी पर ध्यान गया, अरे क्या साढे ग्यारह बज गए? लेकिन शुक्र था कि तब बारात आने की सुगबुगहाट होने लगी थी और बारात दरवाजे पर हाजिर थी। राम-राम करते दूल्हा 12 बजे स्टेज पर आया। अक्सर देखते हैं कि दूल्हा बहुत देरे तक स्टेज पर अपने दोस्तों के साथ बैठता है फिर बड़े सलीके से दुल्हन आती है लेकिन यहाँ तो दूल्हा स्टेज पर चढ़े उससे पहले दुल्हन तैयार थी स्टेज पर चढ़ने को। आनन-फानन में वरमाला हुई और हम आखिर खिसक ही लिए।
कन्या पक्ष ने विवाह का बड़ा भव्य आयोजन किया था, लगभग तीन-चार हजार लोग विवाह में सम्मिलित होने आए थे लेकिन बारात आयी जब केवल घर वाले और इष्ट-मित्र ही रह गए थे। ना किसी ने दूल्हा देखा और ना ही दुल्हन। ना किसी ने आशीर्वाद दिया और ना ही स्टेज पर जाकर फोटो खिंचवाए। लेकिन एक दिन के हम बादशाह हैं, लड़के वाले हैं। हम जितनी खरामा-खरामा आएंगे उतने ही लड़के वाले लगेंगे। भइया एक दिन चमड़े के सिक्के चला लो बाकि तो वही होगा जो दुल्हन चाहेगी। क्या आप भी एक दिन के सिक्के चलाने में विश्वास करते हैं?
आपने सभी की व्यथा कह डाली अपके मनोरंजक अंदाज में. पर असलियत यही है कि आजकल एक दिन के सिक्के ही चल रहे हैं. हम भी कल शादी मे गये थे. और तिन शादियां निपटा डाली रात ११ तक. तब तक सब जगह चमडे के सिक्के ही चल रहे थे. हमे क्या मालूम कि आजकल १२ बजे बाद का समय हो गय है? वर्ना एकाध जगह लिफ़ाफ़े से आशिर्वाद देने की बजाये साक्षात दे आते.:)
ReplyDeleteबहुत सुंदर लिखा आपने. शुभकामनाएं.
रामराम.
बहुत सटीक वर्णन ,पिछले ३-४ सालों में अपने करीबी सम्बन्धियों को छोड़कर किसी भी शादी में जयमाल नहीं देखी,लड़की की शादी हो या लड़के की आधे से ज्यादा पकवान तो बरात आने से पहले ही निपट जाते हैं,रही बात दुल्हा दुल्हन को देखने की वो तो असंभव सा ही लगता है. अब तो जाते ही इस मन: स्थिति से की वय्हार देकर और खाना खाकर वापस आ जाना है
ReplyDeletehttp://sonal-rastogi.blogspot.com
एक दिन के चमड़े के सिक्के ..कई बार देखते हैं ...बल्कि कुछ घंटों के ....
ReplyDeleteकई बार तो शादी attend करके आ जाते हैं बारात आये बिना ही ....
क्या बात है ....ब्लॉग जगत की सारी महिलाएं ऐसे ही बूढ़ा जायेंगे तो कैसे चलेगा ....अभी तो हम ...:):)
डॉक्टर अजीत जी ,
ReplyDeleteआपके अन्य मुद्दों की तरह ही यह भी अच्छा मुद्दा है! बहुत से कारक ये भी है ;
१. घर से ही फुरसत से बरात निकालना, लड़के वाले जो ठहरे !
२. सडको पर बरात का ट्रैफिक जाम में फँस जाना
३. कहीं बीच में रोककर बारातियों द्वारा मद्यपान ( उसके बगैर नाचने के लिए पैर ही नहीं उठते )
४.तदुपरांत दुल्हे के किसी ख़ास अजीज जैसे मामा इत्यादि का शराब पीकर किसी के साथ जबरन उलझ जाना !
५.दुल्हन वालो के अथिति स्वागत कक्ष से कुछ दूरी पर बरात रोककर दुल्हे पक्ष की महिलाओं द्वारा चहरे पर एक बार फिर से लीपा पोती
६. और अब तो बैंड वालो का भी समय निर्धारित होता है शिफ्ट का !
waah..........bilkul sahi baat kahi hai....aaj har jagah yahi aalam hai ...........bahut sundar prastuti.
ReplyDeletepuri vaardaat padhne ke baad samajh me aayaa ki ktaaaaksh kya hai...uffff....dhuundhti hi reh gayi ki puri kahani me aakhir chmde ke sikke hai kaha...(ha.ha.ha.)
ReplyDeleteacchhi prastuti..shukriya...yahi sacchayi hai.
Anamika7577.blogspot.com
वाह आपने तो ....मनोरंजन अंदाज में पूरा किस्सा सुना दिया शादी का .......मजा अगया पढ़ कर .
ReplyDeleteबिल्कुल सटीक नब्ज़ पर हाथ रखा है आपने...जाने क्या समझते हैं और समय सीमा की तो कोई परवाह ही नहीं है चाहे लड़की वाले कितना भी परेशान हों.
ReplyDeleteबहुत गलत बात है डॉ साहिबा,
ReplyDeleteयह तो आप खुद भी मानती है कि बाद में तो दुल्हन का ही चलेगा तो फिर आपसे पुरुषों का एक दिन का सुख भी हजम क्यों नहीं होता?
:)
मजेदार वर्णन रहा।
सटीक व्यंग रोचक शैली यही आलम है आजकल.
ReplyDeleteआजकल शादियों का हाल यही हो गया है --खाओ पियो , लिफाफा थमाओ और खिसको।
ReplyDeleteदूल्हा दुल्हन खुद एक दुसरे को संभाल लेते हैं।
मनोरंजक प्रस्तुति।
समझ में आ गया जी!
ReplyDeleteये लोग एक दिन के ही तो शहन्शाह हैं ना!
ऐसी घटना आम बात है लेकिन आपने इसे रोचक शैली में लिख विशेष बना दिया है....बहुत रुचिकर प्रस्तुति...काश लोग दूसरों की परशानियों को समझ समय की कीमत समझें
ReplyDeleteबहुत वाजिब बात कही आपने.... अंत तक आपने बाँध कर रखा.... पर आंटी मैं अपनी शादी में ऐसा नहीं करूँगा.... अब बिन माँ-बाप का हूँ तो आशीर्वाद भी आपको देना पड़ेगा....
ReplyDeleteमुझे बहुत अच्छी लगी आपकी यह पोस्ट.... शैली लाजवाब है...
फिसल गया इस पोस्ट पर तो.. कब शुरू की और कब ख़त्म पता ही नहीं चला..
ReplyDeleteबढ़िया शैली है आपकी..
जय हिंद...
सत्यवचन। एकदम सटीक चित्रण।
ReplyDeleteसादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
ये लोग एक दिन के ही तो शहंशाह हैं ना!
ReplyDeleteएक बार डोली के वक्त गलती से ये गीत बज गया था...
दिल में छुपा कर प्यार का अरमान ले चले,
हम आज अपनी.......का सामान ले चले...
जय हिंद...
जिसको जब मौक़ा लगा तब बादशाह. बराती की तो बात ही क्या है.
ReplyDeleteमहफूज अली, जी नहीं लगा रही। केवल तुम में अपना जी लगा रही हूँ। अपने आपको बिन माँ-बाप का मत कहो। अरे जिसके सर पर ऊपर वाले की छत है वो अनाथ हो ही नहीं सकता। कब कर रहे हो शादी? रिजर्वेशन करना पड़ेगा ना भाई अभी से। शादी धूमधाम से करेंगे, समाचार देंगे कि एक ब्लागर की शादी।
ReplyDeleteबहुत ही सटीक वर्णन किया है....अपनी चिरपरिचित लुभावनी शैली में...पता नहीं लोग समय की कीमत क्यूँ नहीं समझते...सारा मजा किरकिरा हो जाता है...ये लड़के वाले भी कभी लड़की वाले होते है..भूल जाते हैं वो दिन...कितनी परेशानी हुई थी...या फिर यह सोचते हैं...हमने इतना सहा था...अब हमारी बारी है...भाव दिखाने की ??
ReplyDeleteवाह डा. साहिबा आज तो जाने कितनों की बातें और कितनी सारी बातें कह गई आपकी ये पोस्ट .बहुत खूब
ReplyDeleteअजय कुमार झा