पाती
परदेस बसे बेटे ने
स्याही की खुशबू से लिपटी
माँ के हाथों की पाती माँगी
अँगुली के पोरों से बाँध कलम को
शब्दों से झरती ममता को
छूने की मंशा चाही।
इंतजार की बेसब्री हो
रोज डाक पर निगाह रहे
दफ्तर से आने पर
एक लिफाफा पड़ा मिले
उद्वेग लिए हाथों से खोलूँ
खत की खुशबू से मन को भर लूँ
घुल-मिलकर बनते शब्दों से
अपने रिश्ते को छूने की इच्छा जागी।
मेरे कमरे की टेबल की
बंद दराज से स्याही लेना
जो बचपन में तुमने पेन दिया था
उस से पाती को रंगना
जहाँ छूट गया मेरा बचपन
उस कमरे में खत को लिखना
यहाँ बनाकर उन यादों का कमरा
छूट गए घर में रहने की चाहत जागी!
कभी नहीं कर सकते वो, फोन और ई-मेल.
ReplyDeleteपाती के संग है जुङा, जो भावों का खेल.
भावों का शुभ मेल,हस्त-लिपि का वह जादू.
बार-बार पढना और खोना दिल का काबू.
कह साधक यह अजित विधा बस वही समझते.
फोन और ई-मेल वह, कभी नहीं कर सकते.
डॉ. गुप्ता,
ReplyDeleteअँगुली के पोरों से बाँध कलम को
शब्दों से झरती ममता को
छूने की मंशा चाही।
बहुत ही सुन्दर भावाभिव्यक्ति है. एक मर्मस्पर्शी रचना के लिये बधाईयाँ.
मुकेश कुमार तिवारी
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteमेरे कमरे की टेबल की
ReplyDeleteबंद दराज से स्याही लेना
जो बचपन में तुमने पेन दिया था
उस से पाती को रंगना
जहाँ छूट गया मेरा बचपन
उस कमरे में खत को लिखन
*
बहुत ही भावपूर्ण पंक्तियां, बधाई ।
सादर,
vinay
नववर्ष् की शुभकामनाओं के साथ
ReplyDeleteनये ब्लोग की बधाई !
माटी की खुशबू हो या हो ममता की
बेटा खत से छू लेगा ममता मां के आंचल की
वात्सल्य भरी विरह वेदना,तड़प मां की
अजित जी के शब्दों में गहराई सारे जहां की
कलम से जोड्कर भाव अपने
ये कौनसा समंदर बनाया है
बूंद-बूंद की अभिव्यक्ति ने
सुंदर रचना संसार बनाया है
कविता,गज़ल और शेर के लिए मेरे ब्लोग पर स्वागत है ।
मेरे द्वारा संपादित पत्रिका देखें
www.zindagilive08.blogspot.com
आर्ट के लिए देखें
www.chitrasansar.blogspot.com
मर्मस्पर्शी कविता। धन्यवाद।
ReplyDeletedil ko choo gayi aapki kavitaa...sach....!!
ReplyDeleteअजित जी,
ReplyDeleteआपको ब्लॊग आरम्भ करने करने पर शुभकामनाएँ।
लिखती तो आप बढ़िया हैं ही, सो उसे दुहराना ही कहा जाएगा, यदि कुछ कहूँ तो।
ब्लॊग को आपने दोनों संकलकों (चिट्ठाजगत व ब्लॊगवाणी) पर जोड़ ही लिया होगा, अन्यथा तुरन्त जोड़ लें।
मेरे कमरे की टेबल की
ReplyDeleteबंद दराज से स्याही लेना
जो बचपन में तुमने पेन दिया था
उस से पाती को रंगना
जहाँ छूट गया मेरा बचपन
उस कमरे में खत को लिखना
यहाँ बनाकर उन यादों का कमरा
छूट गए घर में रहने की चाहत जागी!
अजित जी,
आपका ब्लॉग देखकर बहुत अच्छा लगा. आप जैसे दिग्गजों का नयी तकनीक से समन्वय हो - इसमें हिन्दी भाषा का भला ही होना है! इस बहाने आपको प्रिंट में न पढ़ सकने वाले भी आपकी रचनाओं तक पहुँच सकेंगे.
शुभकामनाओं सहित
~ अनुराग शर्मा
मार्मिक अभिव्यक्ति..साधुवाद.
ReplyDelete